CGBSE Chhattisgarh Board Class 10th,12th Result 2023: छत्तीसगढ़ में बुधवार (10 मई, 2023) को 10वीं और 12वीं का बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) प्रेस कांफ्रेस कर रिजल्ट की घोषणा करेगा।
बोर्ड दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, उनके इंतेजार की घड़ी आज खत्म होने जा रही है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
कहां करें रिडल्ट चेक-
छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को दिए गए विकल्प में से अपनी कक्षा का चयन करना होगा। इसके बाद परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या, ईमेल आईडी, नाम और अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी। छात्रों का रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे भविष्य के लिए छात्र डाउनलोड भी कर सकेंगे।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट: नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद रिजल्क के लिए एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5: अपना रिडल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें।
पिछले साल राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा कुल 74.23 प्रतिशत छात्रों ने पास की थी और कक्षा 12 में 79.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। हालांकि, 2021 में पास प्रतिशत 100 प्रतिशत था। कोरोना महामारी के कारण उस साल परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिया गया था। ऑनलाइन क्लास के दौरान उन्हें असाइनमेंट दिए गए, जिनकी ग्रेडिंग की गई।
