छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट 17 जून को जारी कर सकता है। रिजल्ट एक बार घोषित होने के बाद CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है और परिणाम कल जारी करने की संभावना है। 26 मई को, छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने कहा था कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि रिजल्ट डेटा का मूल्यांकन जारी है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शेड्यूल की गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। अंत में, बोर्ड ने शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया और घोषणा की कि छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर लंबित परीक्षाओं में पास कर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी आंतरिक असेस्मेंट को क्लियर नहीं कर पाता है, तो उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। 2019 में, छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 3.5 लाख से अधिक छात्रों एग्जाम दिया था। कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले करीब 2.7 लाख छात्र थे।

Live Blog

07:46 (IST)17 Jun 2020
लड़कियां रही थीं लड़कों पर भारी

वर्ष 2019 की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा था। वर्ष 2019 में 10वीं में कुल 3,88,120 स्टूडेंट्स ने एग्‍जाम दिया था जिनमें से कुल 2,61,177 ने परीक्षा पास की थी।

07:26 (IST)17 Jun 2020
पिछले वर्ष के रिजल्‍ट पर डाल लें नज़र

पिछले वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था। 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्‍ट एक साथ घोषित किए गए थे। 2019 में 12वीं का पास परसनटेज़ 78.4 प्रतिशत तथा 10वीं का रिजल्ट रहा 68.2 प्रतिशत रहा था।

06:53 (IST)17 Jun 2020
6 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होना है जारी

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस साल कुल 6.29 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हुए थे। इनमें से 10वीं के 3.54 लाख और 12वीं के 2.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी।

06:30 (IST)17 Jun 2020
बोर्ड आज जारी करने जा रहा है रिजल्‍ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द जारी होंगे। कोरोना के कारण 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। बोर्ड के सचिव प्रो. वीके गोयल के मुताबिक जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा हुई थी उसके आधार पर ही बचे हुए प्रश्न पत्रों में अंक मिलेंगे। जहां प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी वहां छमाही परीक्षा के अंक को भी आधार बनाया जा सकता है। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं।

21:48 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: कल जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट कल 17 जून को जारी कर सकता है। इससे पहले, बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने indianexpress.com से बात करते हुए कहा था कि जून के मध्य तक दोनों कक्षाओं के रिजल्‍ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।

21:19 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: कौन होगा बगैर परीक्षा के पास

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा। यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।

20:57 (IST)16 Jun 2020
6 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होना है जारी

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस साल कुल 6.29 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हुए थे। इनमें से 10वीं के 3.54 लाख और 12वीं के 2.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी।

20:31 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: इतने छात्रों को है रिजल्‍ट का इंतजार

छत्तीसगढ़ बोर्ड करीब सात लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इसमें से करीब 3.84 लाख स्टूडेंट्स क्लास 10 के हैं और 2.66 लाख स्टूडेंट्स हैं क्लास 12 के।

20:03 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: राज्‍य में अभी भी बंद हैं स्‍कूल

छत्‍तीसगढ़ राज्य के स्कूलों को 19 मार्च को बंद करने का आदेश दिया गया था जिसके बाद से केन्‍द्र सरकार ने देशव्‍यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। राज्‍य के स्‍कूल अभी भी लॉकडाउन के कारण बंद हैं।

19:36 (IST)16 Jun 2020
बीते वर्ष 12वीं का रिजल्‍ट

पिछले साल 12वीं में करीब 2.60 स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 81.08 और लड़कों का पास प्रतिशत 75.33 प्रतिशत रहा था। परीक्षा में मुंगेली जिले के योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 अंकों के साथ टॉप किया था।

19:09 (IST)16 Jun 2020
लड़कियां रही थीं लड़कों पर भारी

वर्ष 2019 की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा था। वर्ष 2019 में 10वीं में कुल 3,88,120 स्टूडेंट्स ने एग्‍जाम दिया था जिनमें से कुल 2,61,177 ने परीक्षा पास की थी।

18:39 (IST)16 Jun 2020
पिछले वर्ष के रिजल्‍ट पर डाल लें नज़र

पिछले वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था। 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्‍ट एक साथ घोषित किए गए थे। 2019 में 12वीं का पास परसनटेज़ 78.4 प्रतिशत तथा 10वीं का रिजल्ट रहा 68.2 प्रतिशत रहा था।

18:12 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: 6.29 लाख छात्रों ने किया है रजिस्‍ट्रेशन

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस साल कुल 6.29 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हुए थे। इनमें से 10वीं के 3.54 लाख और 12वीं के 2.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी।

17:11 (IST)16 Jun 2020
सभी को मिलेंगे मिनिमम पासिंग मार्क्‍स

बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी आंतरिक असेस्मेंट को क्लियर नहीं कर पाता है, तो उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे। इसका अर्थ है कि सभी छात्रों को मिनिमम पासिंग मार्क्‍स देकर पास किया जाएगा।

16:44 (IST)16 Jun 2020
लॉकडाउन के चलते रुक गई थी परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में निर्धारित की गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रसार के कारण लागू लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

16:22 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर और सभी सब्‍जेक्‍ट्स में मिलाकर कुल स्कोर 33 प्रतिशत प्राप्‍त करना होगा। पासिंग मार्क्‍स से कम नंबर लाने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स भी दिए जाते हैं।

15:53 (IST)16 Jun 2020
कल जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट

बोर्ड अधिकारी ने indianexpress को बताया कि रिजल्‍ट 15 जून के बजाय 16 या 17 जून को जारी किए जा सकते हैं। उम्‍मीद है कि रिजल्‍ट 17 जून को जारी किए जाएं। छात्र किसी भी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

15:24 (IST)16 Jun 2020
रिजल्‍ट चेक करने का ये है तरीका

छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। अब होम पर रिजल्ट जारी होने का लिंक आएगा। 10वीं,12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा, डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

14:50 (IST)16 Jun 2020
6 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होना है जारी

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस साल कुल 6.29 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हुए थे। इनमें से 10वीं के 3.54 लाख और 12वीं के 2.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी।

14:23 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: कौन होगा बगैर परीक्षा के पास

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा। यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।

13:53 (IST)16 Jun 2020
इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगा रिजल्‍ट

CGBSE के प्रोफेसर वीके गोयल ने मीडिया को बताया था कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा।

13:32 (IST)16 Jun 2020
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्‍ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट 16 जून को जारी कर सकता है। छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा।

13:00 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: स्‍थगित करनी पड़ गई थीं परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में निर्धारित की गई थीं, लेकिन कोरोनावायरस के प्रसार के कारण लागू लॉकडाउन के चलते कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

12:33 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

उसे देखते हुए अनुमान है कि इस हफ्ते में कभी भी रिजल्ट आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

12:00 (IST)16 Jun 2020
इस साल 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस साल कुल 6.29 लाख छात्र पंजीकृत हुए थे. इनमें से 10वीं के 3.54 लाख और 12वीं के 2.75 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हुई थी. पिछले साल बारहवीं कक्षा में 78.43 फीसदी विद्यार्थी और दसवीं कक्षा में 68.20 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।

11:31 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट आज शाम तक जारी कर सकता है। इससे पहले, बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने indianexpress.com से बात करते हुए कहा था कि जून के मध्य तक दोनों कक्षाओं के रिजल्‍ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।

11:02 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ऐसे करें CGBSE 10th, 12th Result 2020 चेक

छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.होम पर रिजल्ट जारी होने का लिंक आएगा.10वीं,12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.एक नया पेज खुलेगा.अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा, डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

10:35 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: इस आधार पर दिए जाएंगे नंबर

जहां प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी वहां छमाही परीक्षा के अंक को भी आधार बनाया जा सकता है। दोनों परीक्षाओं में करीब सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

09:52 (IST)16 Jun 2020
CG Board CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ये स्टूडेंट्स बिना एग्जाम के ही पास

इस साल अन्य कक्षाओं के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण राज्य ने कक्षा 1 से 9, और कक्षा 11 के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में पदोन्नत करने का फैसला किया था।

09:13 (IST)16 Jun 2020
CG Board CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: लागू कर दिया था ये नियम

इस साल से बोर्ड ने अनिवार्य कर दिया था कि उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी। कक्षा 10वीं के छात्रों को 32-पृष्ठ और कक्षा 12वीं के छात्रों को 42-पृष्ठ लंबी उत्तर पुस्तिकाएँ मिलेंगी।

08:41 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: इस आधार पर मिलेंगे नंबर

कॉपी मूल्यांकन के बाद अब अंकों को भरने का काम किया जा रहा है, जो 5 से 6 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल के मुताबिक जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा हुई थी उसके आधार पर ही बचे हुए प्रश्न पत्रों में अंक मिलेंगे।

08:13 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पिछले साल का रिकॉर्ड

पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं का कुल पास प्रतिशत 78.43 फीसदी और 10वीं का पास प्रतिशत 68.20 था। इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में करीब 6.29 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था। 10वीं में 3.54 लाख और 12वीं में 2.75 लाख स्टूडेंट्स थे। परीक्षा 2 मार्च 2020 से शुरू हुई थी।

07:46 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: कैसे चेक करें रिजल्ट?

1. छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर डालें। आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
4. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले ले

07:20 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

उसे देखते हुए अनुमान है कि इस हफ्ते में कभी भी रिजल्ट आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

06:57 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पूरा हो चुका है मूल्यांकन का काम

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने मूल्यांकन का काम और रिजल्ट की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। मूल्यांकन का काम मई के आखिरी हफ्ते में पूरा हुआ। बोर्ड के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि मूल्यांकन का काम हो गया है, अब बस इंटर्नल असेसमेंट के मार्क्स का इंतजार है।

06:42 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 15 जून को आने की थी उम्मीद

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कल यानी 15 जून, 2020 को रिजल्ट जारी करने का दावा किया गया था। लेकिन बोर्ड की ओर से इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई। और न ही रिजल्ट जारी किया गया।

06:35 (IST)16 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट जल्द

छत्तीसगढ़ बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते में रिजल्ट आ सकता है। वैसे छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है।

21:03 (IST)15 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्‍ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट 16 जून को जारी कर सकता है। छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा।

20:42 (IST)15 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगा रिजल्‍ट

CGBSE के प्रोफेसर वीके गोयल ने मीडिया को बताया था कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, उन विषयों में इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा।

20:18 (IST)15 Jun 2020
CGBSE 10th, 12th Result 2020: कौन होगा बगैर परीक्षा के पास

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा। यह निर्णय COVID-19 लॉकडाउन के कारण स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया था।