छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैंकेडरी एजुकेशन(सीजीबीएसई) की 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।  शिक्षा मंत्री केदार कश्‍यप ने नतीजे जारी किए। इस बार परिणाम 55.23 प्रतिशत रहा है। लड़कों और लड़कियों के रिजल्‍ट में मामूली अंतर रहा लेकिन लड़कियां आगे रहीं। लडकियों का रिजल्‍ट 55.75 और लड़कों का 54.84 प्रतिशत रहा। मेरिट लिस्‍ट में 23 विद्यार्थी रहे, इनमें 12 छात्राएं और 11 छात्र हैं। रायगढ़ के हेमंत कुमार साहू ने 99 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया।

नतीजे सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cgbse.net, results.cg.nic.in पर देखे जा सकते हैं। 10वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च को खत्‍म हुई थी। इसमें 4,89,348 छात्र शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने उम्‍मीद जतार्इ है कि इस बार सफल छात्र- छात्राओं की संख्या पिछ्ले साल की तुलना में ज्यादा हो सकती है।

पिछले साल 10वीं का परिणाम लगभग 55 फीसदी रहा था। लड़कियों ने नतीजों में लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। अबकी बार बेहतर रिजल्‍ट की उम्‍मीद की जा रही है।

results.cg.nic.in, CGBSE, CGBSE 10TH Result, cgbse.net, cgbse.nic.in, www.cgbse.net, CGBSE 10TH Result 2016, Chhattisgarh 10th Result 2016
CGBSE 10th परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर एंटर करने होंगे। इसके बाद रिजल्‍ट सामने आ जाएगा। छात्रों को इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट भी मिल जाएगा। बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे 21 अप्रैल को घोषित किए थे।

ऐसे देखें अपना रिजल्‍ट:

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

वहां पर 10वीं बोर्ड नतीजों पर क्लिक करें

अपना रोल नंबर डालें और स‍बमिट करें

रिजल्‍ट देखें