cgbse.nic.in, CGBSE Supplementary Results 2025 Declared: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से स्टूडेंट कर रहे थे। इस साल सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित रहे स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख भी 19 से 25 अगस्त के बीच में ही थी।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
इन परीक्षाओं में जो स्टूडेंट उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट एक्सेस करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘सूचना पटल’ सेक्शन में परीक्षा परिणाम- हायर सेकेंडरी/हाईस्कूल द्वितीय मुख्य अवसर परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की विंडो ओपन होगी। यहां रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
डिजिलॉकर के माध्यम से कैसे चेक करें परिणाम?
छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक डिजिलॉकर पोर्टल digilocker.gov.in पर विजिट करें। या फिर मोबाइल ऐप में जाएं।
स्टेप 2- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से लॉग इन करें।
स्टेप 3- अब एजुकेशन सेक्शन में’छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल’ चुनें।
स्टेप 4- अन्य आवश्यक विवरणों के साथ सीजीबीएसई रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट?
ऑनलाइन के दो तरीकों के बाद अब स्टूडेंट ऑफलाइन मोड से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है।
कक्षा 12 के लिए: CG12 टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।
कक्षा 10 के लिए: CG10 टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित हुई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक आयोजित हुई थी।