अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई के साथ-साथ अब राज्यों के बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। साथ ही बोर्ड एग्जाम की डेटशीट भी जारी की जा रही हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन पर दी है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर पूरी होगी।

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कब है?

बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 2026 बोर्ड एग्जाम के लिए हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) स्वाध्यायी परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 है। बोर्ड ने सभी छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने-अपने संस्थानों (स्कूल) से संपर्क करने की सलाह दी है।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए ‘परीक्षा फॉर्म 2026’ लिंक पर क्लिक करें।

अपने स्कूल या संस्थान द्वारा प्रदान किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।

परीक्षा फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण ध्यानपूर्वक भरें।

निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

दर्ज किए गए सभी विवरणों की समीक्षा करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।