छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कुल 5967 रिक्तियों के लिए 14 सितंबर को आयोजित होने वाली इस लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट और डायरेक्ट लिंक vyapamprofile.cgstate.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। यह परीक्षा 14 तारीख को राज्य के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।

सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

इसी रविवार को आयोजित होने वाली यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट ध्यान रखें कि आपको एडमिट कार्ड सेंटर पर जरूर लेकर जाना है। साथ में एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अगर पास होते हैं तो उन्हें आगे फिजिकल टेस्ट और मेडेकल टेस्ट में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सेंटर पर करीब 2 घंटे पहले पहुंचे।

इग्नू दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन की संभावित डेटशीट में बदलाव, 6 अक्टूबर तक बिना लेट फीस जमा करें फॉर्म

परीक्षा से जुड़े कुछ जरूरी दिशानिर्देश

कैंडिडेट एडमिट कार्ड पर दिए गए समय पर ही पहुंचे। लेट होने पर कैंडिडेट्स को सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

एग्जाम हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है।

उम्मीदवार कम से कम 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचे, जिससे फिस्किंग जल्दी की जा सके।

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए प्रिंट आउट की एक कॉपी साथ ले जाना ना भूलें।

राजस्थान पुलिस का एडमिट कार्ड होना है जारी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की भी लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित होनी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार 11 सितंबर को खत्म होगा। लिखित परीक्षा में 150 अंकों के 150 ही प्रश्न होंगे और यह पेपर 2 घंटे का होगा। पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी। बता दें कि 10,000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 अप्रैल से लेकर 17 मई तक चला था।