CG Board CGBSE 10th 12th Result 2024 Link on cgbse.nic.in, cgbse.net, results.cg.nic.in: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) द्वारा 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 में इस वर्ष 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 31 मार्च तक किया गया था। दोनों कक्षाओं के कुल 7 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है, जिसमें 12वीं से 4 लाख और 10वीं के करीब 3 लाख छात्र शामिल हैं।
CG Board 10th 12th Result 2024 Direct Link: Check Marks Here
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 संपन्न होने के बाद सीजीबीएसई द्वारा 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 16 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है, जिसके लिए बोर्ड ने 18 हजार परीक्षकों को तैनात किया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे छात्र यहां जान लीजिए सीजीबीएसई रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी की LIVE UPDATE
CGBSE 10th Result Link | CGBSE 12th Result Link
छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 9 मई को जारी होने की पूरी संभावना है। कहा जा रहा है कि बोर्ड की ओर से हाल फिलहाल में रिजल्ट जारी करने की अनुमति निर्वाचन आयोग की ओर से मांगी गई थी। लोकसभा चुनाव की तारीख को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को रिजल्ट जारी करने की अनुमति मिल गई है।
CGBSE Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2024 LIVE: मार्कशीट पर मिलेगी यह डिटेल
रोल नंबर
उम्मीदवार का नाम
पिता का नाम
मां का नाम
केंद्र कोड
स्कूल कोड
विषयों
थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक
कुल योग
डिवीजन
स्टेप 1. छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे ‘सीजीबीएसई 10वीं/12वीं परिणाम 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब सीजीबीएसई 10वीं/12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5. अपने सीजी बोर्ड रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।
