महाराष्ट्र राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ (SCCM) ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए आयोजित होने वाली सभी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) परीक्षाओं के लिए एक अहम सूचना जारी की है। MHT CET 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आधार कार्ड और APAAR ID को अनिवार्य कर दिया गया है। सेल के अनुसार, MHT CET 2026 सहित सभी CET परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को पहले से ही सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है।

आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी शर्तें

CET सेल ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों के पास वैध आधार (UIDAI) कार्ड होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आधार में दर्ज निम्न जानकारियां अपडेट और सत्यापित होनी चाहिए:

नाम (कक्षा 10 की मार्कशीट के अनुसार)

जन्म तिथि

नवीनतम फोटो

पता

पिता का नाम

आधार से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर

यदि आधार विवरण में कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवारों को समय रहते उसे अपडेट कराने की सलाह दी गई है।

APAAR ID भी होगी अनिवार्य

आधार के साथ-साथ APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) भी अब MHT CET 2026 के लिए जरूरी कर दी गई है। CET सेल ने बताया कि CET 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को APAAR ID जनरेट करनी होगी, अन्यथा वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे।

PwD उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश

दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए CET सेल ने कुछ अतिरिक्त नियम भी जारी किए हैं:

आवेदन के समय दिव्यांगता प्रमाण पत्र या UDID कार्ड अपलोड करना अनिवार्य

जिन उम्मीदवारों के पास UDID कार्ड नहीं है, उन्हें CAP प्रक्रिया से पहले बनवाने की सलाह

स्क्राइब की सुविधा लेने वाले PwD उम्मीदवारों को दो स्क्राइब का विवरण ऑनलाइन फॉर्म में देना होगा

स्क्राइब के लिए जरूरी विवरण:

नाम

आधार नंबर

हालिया फोटो

संस्थान द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट

उच्चतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

Jansatta Education Expert Conclusion

CET सेल ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे नियमित रूप से State CET Cell की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें, ताकि परीक्षा शेड्यूल, नोटिफिकेशन और अन्य जरूरी अपडेट समय पर मिल सकें।

अगर आप MHT CET 2026 या महाराष्ट्र CET की किसी भी परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, तो अभी से आधार विवरण अपडेट करें और APAAR ID जनरेट करें, ताकि आवेदन के समय किसी भी तरह की परेशानी न हो।

MHT CET 2026 registration Direct Link

MHT CET 2026 registration Notification