CBSE Class 10 compartment exam 2016 का रिजल्ट शुक्रवार (12 अगस्त) को आ चुका है। ये रिजल्ट ऑनलाइन डिक्लेयर किए गए हैं। अगर आपने अबतक रिजल्ट चेक नहीं किया है या फिर आपको उसकी प्रक्रिया नहीं पता है तो फिर समझ लीजिए कि CBSE Class 10 compartment exam 2016 का रिजल्ट कैसे देखना है।
सबसे पहले सीबीएसई (CBSE) की वेबसाइट पर जाना है। सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in है।
इसके बाद पेज को नीचे करके Exam Results सेक्शन पर जाना होगा। उसपर क्लिक कर दीजिए।
एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर लिखा होगा कि आप स्कूल की लिस्ट से रिजल्ट देखना चाहते हैं या फिर सिर्फ अपना। स्कूल की लिस्ट वाले लिंक पर क्लिक ना करें। वह सिर्फ स्कूल प्रशासन के लिए है।
फिर Class X Compartment Exam Results – 2016 पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
अब आप अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख डाल दीजिएगा। सब कुछ भर जाने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिएगा।
रिजल्ट देखने के बाद याद से उसे सेव कर लें। इसके बाद एक प्रिंट भी ले लें।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ही हाइर सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री लेवल के एग्जाम करवाता है। ये देश के उन्हीं स्कूलों में होते हैं जिन्हें CBSE ने मान्यता दी होती है। इसके अलावा Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) और National Institute of Open Schooling (NIOS) से भी पढ़ाई की जा सकती है।
