केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं क्लास के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीबीएसई ने फैसला किया है कि परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र के प्रशनपत्र में टाइपो एरर पाया जाता है तो उसे मुआवजे के तौर पर अतिरिक्त दो नंबर दिए जाएंगे। यह सुविधा सभी परीक्षाओं के लिए नहीं, बल्कि केवल अंग्रेजी की परीक्षा के लिए दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई शिक्षकों और छात्रों ने बोर्ड को अर्जी दी थी कि 12 मार्च को हुई दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा में कॉम्प्रिहेंशन पैसेज के सेक्शन में कई टाइपो एरर थे।
शिक्षकों और छात्रों ने ऑनलाइल याचिका के जरिए सीबीएसई से इसकी शिकायत की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी इस याचिका में कहा था कि परीक्षा के दौरान कई शब्दों को पढ़ने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था और उन्हें लग रहा था कि पैसेज में काफी गलतियां थीं।
Central Board of Secondary Education (CBSE) will provide compensation of two marks to Class tenth students for a typing error in the English question paper. pic.twitter.com/nMETO57rTr
— ANI (@ANI) April 20, 2018
रिपोर्ट के अनुसार, इस पर जानकारी देते हुए सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि प्रश्नपत्र में टाइपिंग एरर पाए गए हैं और यह बोर्ड का कर्तव्य है कि किसी भी छात्र को परीक्षा के दौरान समस्या का सामना न करने पड़े। मार्किंग स्कीम का फैसला छात्रों के फायदे को देखते हुए लिया गया है और जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठे थे, उन्हें दो नंबर अतिरिक्त दिए जाएंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 5 मार्च को शुरू हुई थी जो 25 अप्रैल को खत्म होगी।