CBSE Board Class 10th,12th Exam Results 2022: सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा।परिणाम जुलाई के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जाएगा। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई इस सप्ताह रिजल्ट की आधिकारिक डेट और समय जारी कर सकता है। नतीजे घोषित होने के बाद 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही छात्र डिजिलॉकर के जरिए 10वीं और 12वीं की डिजिटल मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया था। 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2022 से 24 मई 2022 तक किया गया था। वहीं टर्म 1 परीक्षा का आयोजन 2021 में किया गया था। टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट मार्च में घोषित कर दिया गया था। अब छात्रों को टर्म 2 रिजल्ट का इंतजार है।
CBSE Board Result 2022: ऐसे डिजिलॉकर के जरिए प्राप्त कर सकते हैं डिजिटल मार्कशीट
-सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
-रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
-डिजिटल मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
CBSE Board Result 2022: आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
-सबसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
-अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।