CBSE Term 2 Exam Datesheet 2022: सीबीएसई टर्म 2 की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई ने इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दो पालियों में आयोजित नहीं की जाएगी।
बता दें कि टर्म 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा तो बोर्ड ने पहले ही कर दी थी, लेकिन डेटशीट अब जारी हुई है। सीबीएसई 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और 24 मई 2022 को खत्म होगी, वहीं 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी और 15 जून 2022 को खत्म होंगी।
कहा जा रहा है कि बोर्ड ने टर्म 2 की डेटशीट तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा है कि जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को तारीखों को लेकर कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा ये बात भी ध्यान रखी गई है कि अप्रैल में गर्मी शुरू हो जाती है, इसलिए पहली पाली में ही एग्जाम हों, जिससे स्टूडेंट्स को गर्मी से राहत मिलेगी।
बता दें कि अभी सीबीएसई टर्म 1 के नतीजें नहीं आए हैं। इसका इंतजार स्टूडेंट्स काफी समय से कर रहे हैं। रिजल्ट में हो रही ये देरी स्टूडेंट्स की बेचैनी बढ़ा रही है।