CBSE Class 10th Term 1 Result 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने की जगह स्कूलों में छात्रों का रिजल्ट और स्कोरकार्ड मेल किया है। सभी छात्र CBSE Class 10th Term 1 Result 2022 अपने स्कूल में पता कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
बोर्ड द्वारा पहले टर्म की परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बोर्ड परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, सीबीएसई 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और 24 मई 2022 को खत्म होगी, वहीं 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी और 15 जून 2022 को खत्म होंगी। इस परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
CBSE board has announced the CBSE term 1 result 2022 on March 11 through schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 मार्च को कक्षा दसवीं के टर्म 1 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र संबंधित स्कूल से जाकर अपना स्कोर कार्ड ले सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल सीबीएसई और कई अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए ऑफ़लाइन बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, स्कूलों को संबंधित ग्रेड की अंतिम परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले व्यावहारिक परीक्षा समाप्त करने के लिए कहा गया है। बोर्ड बारहवीं कक्षा के प्रैक्टिकल आयोजित करने के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा, जबकि दसवीं कक्षा के छात्रों की निगरानी स्कूल स्वयं करेंगे।
सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, टर्म 2 परीक्षा के लिए छात्रों को अलग परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के विवरण का उल्लेख टर्म 2 एडमिट कार्ड पर किया जाएगा।
बोर्ड के अनुसार, टर्म -1 परीक्षा के लिए कोई मार्कशीट सह उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। बोर्ड टर्म 2 के परिणाम घोषित होने के बाद ही दोनों टर्म की संयुक्त मार्कशीट जारी करेगा।
सीबीएसई केवल सामूहिक रूप से 10वीं कक्षा की परीक्षा में छात्रों के सैद्धांतिक प्रदर्शन के बारे में स्कूलों को सूचित कर रहा है। व्यक्तिगत छात्र का प्रदर्शन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा।
बोर्ड ने टर्म 2 की डेटशीट तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा है कि जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को तारीखों को लेकर कोई परेशानी ना हो।
टर्म 2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा तो बोर्ड ने पहले ही कर दी थी, लेकिन डेटशीट अब जारी हुई है। सीबीएसई 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और 24 मई 2022 को खत्म होगी, वहीं 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी और 15 जून 2022 को खत्म होंगी।
ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दो पालियों में आयोजित नहीं की जाएगी।
सीबीएसई टर्म 2 की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई ने इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
बोर्ड द्वारा आज कक्षा दसवीं के पहले टर्म की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कक्षा 12वीं की मार्कशीट भी संबंधित स्कूलों को भेजी जा सकती है।
बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। अब दूसरे टर्म की परीक्षा आयोजित होने के बाद ही कक्षा दसवीं का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर: 27 अप्रैल
मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड एंड बेसिक: 5 मई
साइंस: 10 मई
सोशल साइंस: 14 मई
हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी: 18 मई
कंप्यूटर एप्लीकेशन: 23 मई
बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं के दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं के पहले टर्म की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर नहीं जारी किया गया है।
सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा का भी शेड्यूल जारी किया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है कि कक्षा 12वीं के परिणाम आज नहीं जारी होंगे। कई जगह पर कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने की बात कही जा रही थी। इसका संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने इसे फेक न्यूज़ बताया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा दसवीं के पहले टर्म की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट की जगह संबंधित स्कूल को मेल के माध्यम से भेजा गया है।
CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर और टर्म- II परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम भी जारी किया है। जिन छात्रों को इन परीक्षा में शामिल होना है, वह इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देख सकते हैं।