केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के पहले टर्म की परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी हो सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर सीबीएसई के नाम से एक नोटिस वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। लेकिन सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये बताया था कि ये नोटिस फर्जी है। इसके बाद से छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
सीबीएसई पहले टर्म की परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि सीबीएसई टर्म 1 के नतीजे पास या फेल के रूप में नहीं आएंगे, फाइनल नतीजों को टर्म 2 की परीक्षा के बाद ही घोषित किया जाएगा।
CBSE Term 1 Result: सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के पहले टर्म के नतीजे किसी भी समय जारी हो सकते हैं। वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी बोर्ड ने इसका टाइम टेबल जारी नहीं किया है।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को CBSE 10 या CBSE 12 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे टर्म की परीक्षा भी मार्च – अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा अभी तक टाइम टेबल तो नहीं जारी किया गया है। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर सैंपल क्वेश्चन पेपर अपलोड कर दिया गया है।
सीबीएसई द्वारा दूसरे टर्म की परीक्षा आयोजित करने के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। सभी छात्र लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक करते रहें।
सीबीएसई के पहले टर्म की परीक्षा में छात्रों से 50% सिलेबस से मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे गए थे। इन सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया गया था।
कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र पहले टर्म का रिजल्ट इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
1. cbse.gov.in
2. cbseresults.nic.in
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा दूसरे टर्म की डेटशीट भी जल्द ही जारी की जा सकती है। इसे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले टर्म के रिजल्ट की तारीख नहीं घोषित की गई है। इससे पहले 25 जनवरी को रिजल्ट जारी किए जाने का एक नोटिस वायरल हो रहा था। हालांकि, बोर्ड ने इसका संज्ञान लेते हुए बताया था कि यह फर्जी नोटिस है।
बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। अब सभी छात्र इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
सीबीएसई टर्म 1 के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स उमंग ऐप, डिजीलॉकर और SMS के माध्यम से भी रिजल्ट पा सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपने नतीजे SMS, उमंग ऐप और डिजीलॉकर से भी पा सकते हैं। SMS के जरिए रिजल्ट पाने के लिए स्टूडेंट्स को CBSE 10 या CBSE 12 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि सहित सभी आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 4: रिजल्ट डाउनलोड करें।
सोशल मीडिया पर एक नोटिस सीबीएसई के नाम से वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि टर्म 1 के नतीजे 25 जनवरी को आएंगे। हालांकि ये नोटिस बाद में फर्जी निकला। सीबीएसई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी थी।
सीबीएसई टर्म 1 के नतीजे पास या फेल के रूप में नहीं होंगे। फाइनल नतीजे टर्म 2 की परीक्षा के बाद घोषित होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
सीबीएसई दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी इसकी डेटशीट जारी नहीं हुई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें।
सीबीएसई कक्षा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 सितंबर 2021 तक आयोजित हुई थी।
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पहले टर्म के रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। पहले कहा जा रहा था कि नतीजे फरवरी के पहले हफ्ते में जारी होंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। इसके अलावा 25 जनवरी को रिजल्ट जारी किए जाने का एक नोटिस वायरल हुआ था, बाद में ये सामने आया था कि ये नोटिस फर्जी है।
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 सितंबर 2021 तक आयोजित की थी। अब सभी छात्र इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पहले टर्म के नतीजे जारी होने के बाद ही टर्म 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। फाइनल नतीजे टर्म 2 की परीक्षा होने के बाद ही घोषित किए जाएंगे।