CBSE Results 2025 Result Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बोर्ड किसी भी समय परिणाम का तारीखों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको रिजल्ट से जुड़ी सटीक अपटेड दे रहे हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर पिरणाणों के तरीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि कई वेबसाइट पर फर्जी जानकारी वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई के नतीजे कल यानी 6 मई को जारी किए जाएंगे।

इसको लेकर बोर्ड ने साफ किया है कि अभी तक परिणामों के तारीख की घोषणा नहीं की गई है, पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्र सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही परिणाम की जानकारी चेक करें। फर्जी अफवाहों पर ना ध्यान दें, ना फर्जी वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने की कोशिश करें।

CBSE Result 2025 Date LIVE Update Here

दरअसल, सीबीएसई के नाम से 2 मई 2025 को जारी हुआ एक फर्जी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि कक्षा 10वीं का परिणाम 6 मई सुबह 11 बजे घोषित होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज का फेक सिग्नेचर भी इसमें दिखाई दे रहा है। पासिंग क्राइटेरिया और स्कोर चेक करने से संबंधित मेथड की जानकारी भी दी गई है। इस सूचना को लेकर बोर्ड ने कहा कि, “यह नोटिस फर्जी है। दसवीं/बारहवीं रिजल्ट घोषणा को लेकर कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है।” 6 मई को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के परिणाम घोषित नहीं करेगा, इससे संबंधित घोषणा जल्द जारी की जा सकती है।

सीबीएसई ने सभी अभिभावकों और छात्रों को रिजल्ट से संबंधित अपडेट के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करने को कहा है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ चेक कर सकते हैं।

रोल नंबर के बिना सिर्फ नाम से कैसे चेक करें परिणाम?

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट नाम से चेक करने के लिए कई थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे indiaresults.com पर जा सकते हैं। यहां स्टूडेंट्स सिर्फ अपना नाम डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर केवल रोल नंबर और स्कूल नंबर से ही रिजल्ट देख सकते हैं। हमारी सलाह है कि अपने रोल नंबर के लिए एडमिट कार्ड अभी से अपने पास रख लें, औऱ रोल नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट और जनसत्ता पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से ही अपना परिणाम चेक करें।