CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए, जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। सीबीएसई के परिणाम में लड़कों की तुलना में लड़कियां चमकी हैं। छात्रों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों ने 500 में 499 तक अंक हासिल किए हैं। टॉप करने वाली लड़कियों की मार्कशीट देखने के बाद लोगों ने उन्हें शाबासी देते हुए कहा है कि वाह, कमाल ही कर दिया है।

CBSE 10th Result 2025 Out Direct link Toppers list Passing Percentage Here

बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में मामूली कमी आई है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने यह जानकारी दी।

राजस्‍थान की सीकर की खुशी शेखावत को मिले 500 में से 499 नंबर

राजस्‍थान के सीकर की रहने वाली खुशी शेखावत ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 (99.80%)अंक हासिल किया है। खुशी सीकर के ही प्रिंस एकेडमी स्‍कूल की छात्रा हैं, खुशी को हिस्ट्री में 100/100, पॉलिटिकल साइंस में 100/100, ज्योग्राफी में 100/100, पेंटिंग में 100/100 और अंग्रेजी में 99/100 अंक मिले हैं। खुशी ने नर्सरी से 12वीं तक की पूरी स्कूलिंग प्रिंस एकेडमी, सीकर में की है।

शावी जैन को मिले 498- 499

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्‍तर प्रदेश के शामली की छात्रा शावी जैन ने भी 500 में से 499 हासिल किए हैं। शावी जैन शामली के स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। कानपुर की अनन्‍या वाजपेयी ने भी इंटर की परीक्षा में 98.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी तरह बुलंदशहर की डीपीएस स्कूल की छात्रा रिदिमा सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।रिदिमा सिंह ने 500 में से 498 अंक पाए हैं। रिदिमा को गणित, अंग्रेजी समेत चार विषयों में पूरे 100 में से 100 अंक हासिल हुए हैं। इतिहास विषय में उन्हें 100 में से 98 नंबर मिले हैं। इसके अलावा खनऊ की RLB स्कूल की छात्रा अनुष्का को 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कुल मिलाकर सीबीएसई बोर्ड में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

दरअसल, इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। परिणाम से पता चलता है कि 91.64 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं जबकि 85.70 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल रहे। ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत शानदार रहा जो पिछले साल के 50 प्रतिशत से दोगुना रहा। कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में 1.16 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। जिन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उनमें 290 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीएसडब्ल्यूएन) हैं। इस वर्ग के 55 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

‘सीएसडब्ल्यूएन’ बच्चों की एक श्रेणी है जिन्हें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, या व्यवहारिक चुनौतियों के कारण अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होती है। इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी।

विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, उसके बाद त्रिवेंद्रम में 99.32 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालयों में सबसे अधिक 99.9 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि निजी या स्वतंत्र विद्यालयों में सबसे कम 87.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। विदेशी स्कूलों में भी उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल के 95.84 प्रतिशत से मामूली रूप से कम होकर इस बार 95.01 प्रतिशत रहा।