CBSE Result 2022: सीबीएसई टर्म 1 के नतीजों का इंतजार स्टूडेंट्स काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इस बीच टर्म 2 के एग्जाम होने में भी ज्यादा समय नहीं बचा है। रिजल्ट में हो रही ये देरी स्टूडेंट्स को काफी परेशान कर रही है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में टर्म 1 के नतीजे जारी हो सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि सबसे पहले 12वीं क्लास के नतीजे जारी होंगे। बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होंगे।

सीबीएसई टर्म 1 के नतीजों को डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी चेक किया जा सकता है। सीधे वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर विजिट करना होगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को अपने रोलनंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

यहां ये भी बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीबीएसई क्लास 12वीं के टर्म 1 के नतीजे शुक्रवार यानी 11 मार्च को जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। रिजल्ट से जुड़ा कोई भी अपडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ही आएगा।