CBSE 10th, 12th Admit Card 2019 Private Candidate: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2019 में होने वाली मुख्य परीक्षा में प्राइवेट मोड में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbseonline.ernet.in/pvtform/ से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि और स्थान अंकित है।

प्राइवेट मोड के माध्यम से शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा केवल परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी। जो छात्र रेग्यूलर मोड के माध्यम से इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए 10 वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड इस लिंक cbseonline.ernet.in/pvtform/pvtAdmCard.aspx से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ एक वैध पहचान पत्र, एडमिट कार्ड और एक फोटो ले जाना जरूरी है। बिना सुरक्षा जांच किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस बीच, बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए उत्तीर्ण मानदंड भी बढ़ा दिए हैं। आगामी शैक्षणिक वर्ष 2019 से, छात्रों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल मिलाकर 100 में से कुल 33 नंबर चाहिए।

बोर्ड के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी जो 29 मार्च तक चलेगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और 03 अप्रैल, 2019 तक चलेंगी। इस बार प्रवेश पत्र में ही प्रत्येक पेपर के लिए दिए गए समय का विवरण रहेगा। सुबह 10 बजे से लेकर 10:15 तक उत्तर पुस्तिका छात्रों को दी जाएगी। छात्रों को उसी उत्तर पुस्तिका पर अपने सवालों के जवाब देने हैं। उस उत्तर पुस्तिका पर वहां मौजूद सहायक केंद्राधीक्षक द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद 10 बजकर 15 मिनट पर सवाल बांटे जाएंगे। 10:15 से लेकर 10:30 का समय छात्रों को सवाल पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। 10:30 बजे से छात्र उत्तर पुस्तिका में जवाब लिखना शुरू कर सकेंगे। संभावना जताई जा रही है कि इस परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है।