केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में रिजल्ट जारी हो जाएगा।

इस साल करीब 42 लाख बच्चे सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए CBSE 10th, 12th Result Direct Link के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर,जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2025 और सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को चेक कर सकेंगे। इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी और 4 अप्रैल को खत्म हुई थीं, जिसमें दोनों कक्षाओं के करीब 42 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Live Updates
11:29 (IST) 5 May 2025
रिजल्ट के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर,जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2025 और सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को चेक कर सकेंगे।

11:09 (IST) 5 May 2025
जनसत्ता पर भी मिलेगा सीबीएसई रिजल्ट 2025

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

10:54 (IST) 5 May 2025
कहां-कहां मिलेगा सीबीएसई रिजल्ट 2025 ?

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10:50 (IST) 5 May 2025
कब आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मई के दूसरे सप्ताह में किसी भी दिन सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम जारी किए जा सकते हैं, जिसकी सटीक जानकारी यहां मिलेगी।