केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीधी भर्ती कोटा परीक्षा 2026 (DRQ 2026) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार/संशोधन के लिए दो दिन की करेक्शन विंडो खोलने की घोषणा की है। सीबीएसई की आधिकारिक सूचना के अनुसार, आवेदन सुधार सुविधा 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) और 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

CBSE Direct Recruitment Quota Exam 2026: कुल पद और भर्ती विवरण

CBSE DRQ 2026 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जिसके माध्यम से ग्रुप A, B और C के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 124 पदों को भरा जाएगा।

प्रमुख पद शामिल हैं:

असिस्टेंट सेक्रेटरी

असिस्टेंट प्रोफेसर

असिस्टेंट डायरेक्टर (विभिन्न पदनाम में)

अकाउंट्स ऑफिसर

सुपरिंटेंडेंट

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर

जूनियर अकाउंटेंट

जूनियर असिस्टेंट

CBSE DRQ 2026 Correction Window: कौन कर सकता है सुधार?

केवल वही उम्मीदवार सुधार कर सकेंगे जिन्होंने आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किया हो और फीस का भुगतान किया हो।

यह एकमात्र अवसर है, इसके बाद किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CBSE DRQ 2026: किन जानकारियों में सुधार की अनुमति है?

Editable Fields (सुधार योग्य विवरण):

उम्मीदवार का नाम (केवल मामूली सुधार)

पिता/माता के नाम की वर्तनी

लिंग (Gender)

राष्ट्रीयता

शैक्षणिक योग्यता विवरण

फोटो और हस्ताक्षर (गलत या अस्पष्ट होने पर)

एक से अधिक पदों के लिए आवेदन का विकल्प और संबंधित फीस संशोधन

CBSE DRQ 2026: किन जानकारियों में सुधार नहीं होगा?

Non-Editable Fields (सुधार की अनुमति नहीं):

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

परीक्षा केंद्र का चयन

आवेदन संख्या

जन्म तिथि

श्रेणी (SC/ST/OBC/EWS/PwBD)

पहचान पत्र विवरण (Aadhaar/Passport/Voter ID)

पत्राचार या स्थायी पता

CBSE DRQ 2026 Application Correction: कैसे करें सुधार?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से साइन इन करें।

स्टेप 3. सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म में अनुमत बदलाव करें।

स्टेप 4. यदि लागू हो तो अतिरिक्त फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5. आवेदन की Acknowledgement Slip डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

CBSE DRQ Exam 2026: चयन प्रक्रिया

CBSE Direct Recruitment Quota Exam 2026 की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे:

Tier-I परीक्षा

Tier-II परीक्षा

इंटरव्यू या स्किल टेस्ट (पद के अनुसार)

Jansatta Education Expert Conclusion

CBSE DRQ 2026 के अभ्यर्थियों के लिए यह करेक्शन विंडो बेहद महत्वपूर्ण है। जिन उम्मीदवारों से आवेदन में कोई गलती हो गई है, वे 29 और 30 दिसंबर 2025 के बीच इसे अवश्य सुधार लें, क्योंकि इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।