केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की तारीख में बदलाव की घोषणा की है। सबसे पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन इस परीक्षा को फिर 15 दिसंबर के दिन आयोजित कराने का फैसला किया गया, लेकिन अब यह परीक्षा 14 दिसंबर (शनिवार) को आयोजित होगी। हालांकि किसी शहर में अगर उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है तो वहां परीक्षा 15 को ही हो सकती है। इस बीच परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और उससे पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप का इंतजार है।

कब जारी होगी सिटी इंटिमेशन स्लिप?

जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह सिटी इंटिमेशन स्लिप (जारी होने के बाद) को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह स्लिप दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होने की पूरी संभावना है। इस स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को अपने उस शहर की जानकारी मिल जाएगी जहां उनका सेंटर पड़ेगा। इससे उम्मीदवार अपनी ट्रैवल प्लानिंग कर पाएंगे।

चार विकल्पों में से ही मिलेगा वो शहर

यह दस्तावेज़ उम्मीदवारों को आगामी दिसंबर सत्र के लिए नामित CTET 2024 परीक्षा शहरों के बारे में सूचित करेगा। उम्मीदवारों को उन्हीं चार विकल्पों में से उनका शहर मिलेगा जो आवेदन प्रक्रिया के दौरान चुना गया था। CBSE ने परीक्षा तिथि को संशोधित कर 14 दिसंबर, 2024 कर दिया है, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शामिल हैं। परीक्षा केंद्र का विवरण आधिकारिक पोर्टल ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा।

CTET December 2024: चयन प्रक्रिया

सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- कक्षा I से V को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पेपर I और कक्षा VI से VIII को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पेपर II। जो उम्मीदवार दोनों स्तरों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे। उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणियों जैसे कि SC/ST/OBC/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंकों में 5% तक की छूट है।