CBSE Class 9, 11 Registration Date 2018-19: Central Board of Secondary Education, (CBSE) ने कक्षा 9 और कक्षा 11 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। रजिस्ट्रेशन अब 30 अक्टूबर तक चलेगा। इससे पहले रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथि 22 अक्टूबर थी। रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर से शुरू हुए थे। सेशन 2018-19 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE संबद्ध स्कूलों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। स्कूल्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर करा सकते हैं। बता दें स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 9वीं के छात्रों का और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है।
आधार कार्ड देना अनिवार्य या नहीं?
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य नहीं है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार कार्ड की डिटेल्स देने का भी ऑपशन होगा लेकिन आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में स्डूडेंट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य किसी भी आईडी से रजिस्ट्रेशन करा सकती है। विदेशी नागरिकों को पासपोर्ट नंबर सबमिट करना होगा। वहीं पासपोर्ट नंबर नहीं है तो विदेश से जारी किया गया सोशल सिक्योरिटी नंबर/आईडी नंबर देना होगा।
एप्लिकेशन फीस
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्टूडेंट्स को 150 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा। दिव्यांग स्टूडेंट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा। फीस भरने की आखिरी तारीख अब 30 अक्टूबर है। इस तारीख के बाद स्टूडेंट्स को लेट फीस भरनी होगी जिसके बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन होगा।
लेट फीस
-31 अक्टूबर से 12 नवंबर- 150 रुपये+1000 रुपये
-13 से 20 नवंबर- 150 रुपये+2000 रुपये
-21 से 28 नवंबर- 150 रुपये+5000 रुपये
