CBSE 10th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 10वीं कक्षा का परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित करेगा। हालांकि, अलग-अलग मीडिया पोर्टल दावा कर रहे हैं कि रिजल्ट 5 मई यानी रविवार को ही जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘10वीं कक्षा का परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा के वक्त मैंने तारीख का जिक्र नहीं किया था।’’ सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर 10वीं के रिजल्ट को लेकर फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, छात्रों, पैरेंट्स को सूचना दे दी गई है कि 10वीं का रिजल्ट आज नहीं आ रहा है।
ऐसे चेक किया जा सकता है रिजल्ट : बोर्ड सचिव ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इनके अलावा रिजल्ट bing.com और google.com पर भी चेक किया जा सकता है।
National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
2 मई को आया था 12वीं का रिजल्ट : बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 2 मई को जारी किया था। बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से महज एक घंटे पहले ही इसकी सूचना दी थी। उसी दौरान 10वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी होने का दावा किया था। ऐसे में अटकलें लगने लगी थीं कि 5 मई को 10वीं का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। हालांकि, बोर्ड सचिव ने इन अटकलों पर अब रोक लगा दी है।
ऐसा रहा 12वीं का रिजल्ट : इस साल 12वीं के रिजल्ट में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। मेरिट लिस्ट में 2 लड़कियों हंसिका शुक्ला और कनिका शर्मा ने टॉप किया। दोनों ने ही 500 में से 499 अंक हासिल किए। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान दोनों ही टॉपर्स ने कहा कि सोशल मीडिया पर समय बिताने के चलते उन्हें एक अंक कम मिला।

