केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी करने वाला है। पिछले साल के मुकाबले इस बार नतीजों की घोषणा जल्दी की जाएगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में आने की संभावना है। एक बार रिजल्ट की घोषणा हो जाने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
पिछले साल का पासिंग प्रतिशत
वैसे तो सीबीएसई रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। इतना तो तय है कि रिजल्ट की घोषणा पिछले साल के मुकाबले जल्दी ही होगी। 2023 में सीबीएसई का रिजल्ट 12 मई को घोषित हुआ था। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ जारी हुआ था। पिछले साल 10वीं का पासिंग प्रतिशत 93.12 फीसदी था। वहीं 12वीं का पासिंग प्रतिशत 87.33 प्रतिशत था।
कहां चेक करें रिजल्ट?
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने पर छात्र Results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा आप डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।
33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स की जरूरत है। पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 33 मार्क्स लाने होंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट के सभी विषयों में भी पास होना जरूरी है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 और सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के साथ टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी, न ही डिविजन और पर्सेंटज की जानकारी दी जाएगी।