CBSE Supplementary Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पूरक परीक्षा (सप्लामेंट्री एग्जाम ) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीएसई ने आज (31 मई) से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। ये उन छात्रों के लिए है जिनका नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए जमा किया गया है, वे ही सीबीएसई पूरक परीक्षा 2024 में उपस्थित हो सकेंगे।
बोर्ड ने कहा, यह स्कूलों की जिम्मेदारी है कि वे उन छात्रों से संपर्क करें जिन्हें सीबीएसई पूरक परीक्षा में शामिल होना है। सीबीएसई कक्षा 10, 12 दोनों के लिए पूरक परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी। आज जारी किए कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12वीं के लिए सभी विषयों की पूरक परीक्षा एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि बोर्ड कक्षा 10 की पूरक परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द करेगा।
बता दें कि स्कूलों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अगर छात्र 10वीं में उत्तीर्ण घोषित हो जाते हैं तो वे दो विषयों में अपना प्रदर्शन सुधार सकते हैं, जबकि 12वीं कक्षा के लिए यह सिर्फ एक विषय है। परीक्षा में कंपार्टमेंट श्रेणी में रखे जाने पर किसी छात्र को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अधिकतम तीन मौके उपलब्ध होते हैं।
सीबीएसई पूरक परीक्षा के लिए भारत में छात्रों को प्रति विषय 300 रुपये का शुल्क देना पड़ता है, जबकि विलंब शुल्क के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क के अलावा 2000 रुपये का जुर्माना देना पड़ता है। नेपाल में छात्रों को प्रति विषय 1000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए पूरक परीक्षा शुल्क 2000 रुपये प्रति विषय है। इसके साथ ही दृष्टिबाधित छात्रों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है।
भारतीय छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सकता है। जबकि विदेशी छात्रों के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और स्विफ्ट के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।
किसी भी कारण से तिथि बढ़ाने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखें सीबीएसई द्वारा अलग से घोषित की जाएंगी। एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर स्कूलों को बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा। बता दें कि समेकित मार्कशीट केवल उन्हीं छात्रों को जारी की जाएगी जिनका परिणाम बोर्ड परीक्षा 2024 में ‘कम्पार्टमेंट’ घोषित किया गया है।