CBSE 10th, 12th Results 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) जुलाई 2022 के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। एक बार जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in या cbseresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।
आधिकारिक टिप्पणी के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है और छात्रों को जल्द ही उनके परिणामों के बारे में सूचित किया जाएगा। बता दें कि इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थें।
इस साल कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की परीक्षाओं को दो भागों- टर्म1 और टर्म 2 में विभाजित किया गया था। कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी।
टर्म 1 में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन थे, जबकि टर्म 2 में सब्जेक्टिव प्रश्न थे। टर्म 1 में छात्रों को इस बार ओएमआर शीट दी गई थी। टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 1 के नतीजे मार्च में घोषित किए थे।
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के छात्रों के स्कोरकार्ड ऑनलाइन जारी करने के बजाय उनके संबंधित स्कूलों को भेज दिया था। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि टर्म 2 के परिणाम घोषित होने के बाद दोनों टर्म की एक संयुक्त मार्कशीट जारी की जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर CBSE Class 10th Result 2022 या CBSE Class 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपना रिजल्ट चेक चेक करें और उसका प्रिंट निकाल लें।