केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म करने वाला है। दरअसल, CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी करेगा। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा 11-13 मई के बीच में कभी भी की जा सकती है। बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

Punjab Board 10th 12th Result 2025: Live Updates

सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2025 और सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए CBSE Board Result 2025 Direct Link के जरिए भी छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 के बीच किया गया है, जिसमें 42 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। सीबीएसई रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों को इस लाइव ब्लॉग के जरिए मिलेगी रिजल्ट जारी होने से से लेकर टॉपर्स तक की हर लेटेस्ट अपडेट।

Live Updates
18:38 (IST) 9 May 2025
CBSE Result Date 2025 LIVE: मार्कशीट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं

वेबसाइट पर उपलब्ध कक्षा X/XII सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें

रोल नंबर दर्ज करें

स्कूल नंबर दर्ज करें

एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें

सुरक्षा पिन का प्रकार

सबमिट बटन पर क्लिक करें

18:18 (IST) 9 May 2025
CBSE Result Date 2025 LIVE: स्कूल एक्सेस कोड फ़ाइल कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

चरण 1. आधिकारिक डिजिलॉकर CBSE पोर्टल cbse.digitallocker.gov.in पर जाएं।

चरण 2. ड्रॉपडाउन मेनू से ‘स्कूल के रूप में लॉगिन करें’ चुनें और स्कूल क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।

चरण 3. ‘एक्सेस कोड फ़ाइल डाउनलोड करें’ विकल्प चुनें।

चरण 4. नई खुली हुई विंडो में, एक्सेस कोड डाउनलोड करने के लिए उपयुक्त कक्षा—कक्षा 10 या कक्षा 12—का चयन करें।

चरण 5. डाउनलोड हो जाने के बाद, एक्सेस कोड छात्रों को एक उपयोगकर्ता पुस्तिका के साथ वितरित किए जाने चाहिए, जो उसी पोर्टल से डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध है।

17:20 (IST) 9 May 2025
CBSE Result Date 2025 LIVE: इस सप्ताह के आखिर में जारी हो सकता है रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इस सप्हात के आखिर में जारी किया जा सकता है। छात्रों का नोटिफिकेशन का इंतजार है, जो की अभी जारी नहीं हुआ है।

17:01 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: कहां मिलेगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

16:12 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: कैसे जारी होगा सीबीएसई रिजल्ट ?

पिछले वर्षों में जारी हुए परिणामों पर नजर डालें, तो सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम ऑनलाइन जारी करता है, जिसके लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाती है। रिजल्ट जारी करने की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

14:35 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल कब जारी हुआ था सीबीएसई रिजल्ट ?

पिछले साल बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट और सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट एक साथ 13 मई को जारी किया था।

14:34 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?

सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

1. आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं

2. वेबसाइट पर उपलब्ध कक्षा X/XII सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें

3. रोल नंबर दर्ज करें

4. स्कूल नंबर दर्ज करें

5. एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें

6. सुरक्षा पिन का प्रकार

7. सबमिट बटन पर क्लिक करें.

13:57 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए उपलब्ध करियर विकल्प

यदि अभ्यर्थी कला संकाय से हैं तो उनके लिए निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध हैं:

रचनात्मक कला

ललित कला स्नातक (बीएफए)

फैशन डिजाइन में स्नातक

बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डेस)

साहित्य, मीडिया और संचार

अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र आदि में कला स्नातक (बी.ए.)।

पत्रकारिता एवं जनसंचार स्नातक (बीजेएमसी)

फिल्म और टेलीविजन पाठ्यक्रम

कानून और लोक प्रशासन

विधि स्नातक (एलएलबी)

बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू)

13:28 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: कब हुए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम ?

इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं।

13:01 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: जनसत्ता पर भी चेक करें सीबीएसई रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र जनसत्ता पर दिए गए सीबीएसई रिजल्ट डायरेक्ट लिंक के जरिए बहुत आसानी से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

12:44 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: डिजिलॉकर पर भी मिलेगा रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र परिणाम जारी होने के बाद डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई ने डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए जरूरी एक्सेस कोड पहले ही जारी कर दिए हैं।

12:10 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: कहां मिलेगा सीबीएसई रिजल्ट ?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम जारी होने के बाद, छात्र दो आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

11:50 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल कब जारी हुआ थी सीबीएसई रिजल्ट ?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले साल कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम एक ही दिन 13 मई, 2024 को जारी किया गया था।

11:48 (IST) 9 May 2025
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट

सीबीएसई बोर्ड सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मई के दूसरे सप्ताह में 13 या 14 मई को कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम जारी किए जा सकते हैं।