CBSE Board 10th 12th Result 2025 Date and Time, Kab Aayega: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच पूरी कर ली हैं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को संपन्न हो जाएंगी। सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल की तरह इस साल भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 को मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

CBSE Class 10th 12th Result 2025: कितने छात्रों ने दी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 42 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें 24.12 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 17.88 छात्र कक्षा 12वीं के हैं, जिन्होंने कुल 120 से ज्यादा विषयों की वार्षिक परीक्षा दी है।

CBSE Class 10th 12th Result 2025: कैसे देखें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट (results.nic.in/ cbseresults.nic.in/ cbse.nic.in) पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई कक्षा 10/कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना रोल नंबर लॉगिन करें।

स्टेप 4. अपना स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड कर लें।

CBSE Class 10th 12th Result 2025: रिजल्ट में देखने को मिलेंगे यह बदलाव

सीबीएसई पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा लेकिन इस परिणाम के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की ओवरऑल डिविजन (Division), डिस्टिंक्शन (Distinction) या एग्रीगेट मार्क्स, टॉपर्स और न टॉपर्स के पर्सेंटाइल को जारी करेगा।

पिछले पांच साल में कब-कब जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ?

CBSE Class 10th, 12th 2025 Results Last 5 years trends