CBSE Class 10th, 12th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जुलाई 2022 के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटcbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं टर्म 2 का परिणाम जुलाई के अंत तक जारी किया जाएगा।
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रत संयम भारद्वाज ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है और छात्रों को जल्द ही उनके परिणामों के बारे में सूचित किया जाएगा।
परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस वर्ष सीबीएई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया था। 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2022 से 24 मई 2022 तक किया गया था। दोनों टर्म की परीक्षाएं कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के अनुसार ऑफलाइन मोड में संपन्न हुई थी। टर्म 1 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न और टर्म 2 में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।
टर्म 1 के नतीजे मार्च में घोषित किए गए थे। सीबीएसई ने कक्षा 10 के छात्रों के स्कोरकार्ड ऑनलाइन जारी करने के बजाय उनके संबंधित स्कूलों को भेज दिए थे। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि टर्म 2 के परिणाम घोषित होने के बाद दोनों टर्म की संयुक्त मार्कशीट जारी की जाएगी।