CBSE 10th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार (6 मई) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में करीब 17.6 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। इनमें से 2.25 लाख बच्चों को 90% मार्क्स मिले हैं। वहीं, 95% से ज्यादा नंबर लाने वालों की संख्या भी 57,256 है। आंकड़े बताते हैं कि 2018 के मुकाबले इस बार 10वीं कक्षा में दोगुने स्टूडेंट हाई स्कोरर बने हैं।

इस बार ऐसा रहा रिजल्ट : 2018 में 10वीं की परीक्षा में पिछले साल सिर्फ 4 बच्चों ने टॉप किया था। इस बार 13 बच्चों ने टॉप पोजिशन हासिल की है। उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 25 छात्र हैं, जिन्हें 498 नंबर मिले हैं। वहीं, 497 नंबर हासिल करके 59 बच्चों ने तीसरी पोजिशन पर अपने नाम दर्ज कराए हैं। बता दें कि इस बार सीबीएसई ने परीक्षा होने के बाद महज 59 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया।

ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज भी बढ़ा : बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, इस बार पासिंग पर्सेंटेज में भी इजाफा हुआ है। सीबीएसई के इतिहास में यह पासिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादा है। 2018 के मुकाबले इस बार पासिंग 4.4 प्रतिशत बढ़ गया है। 2019 का पासिंग पर्सेंटेज 91.1% रहा, जबकि यह 2018 में 86.7% था। इससे पहले सबसे ज्यादा पासिंग पर्सेंटेज 2009 में था। उस वक्त 88.84% बच्चे पास हुए थे।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी : सीबीएसई 10वीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। रिजल्ट के मुताबिक, कुल 92.45% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या 90.14% है। इस बार लड़के और लड़कियों के पासिंग पर्सेंटेज का अंतर 3.4% हो गया, जो 2018 में 2.3% था। 2019 में करीब 17 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी।

National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

टॉपर ने कही यह बात : 10वीं के रिजल्ट के 13 टॉपर्स में से एक गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी अंकुर मिश्रा ने अंग्रेजी, हिंदी, साइंस और सोशल साइंस में 100-100 नंबर हासिल किए हैं। वहीं, उन्हें गणित में 99 नंबर मिले हैं। अंकुर ने कहा कि परफेक्ट स्कोर करने से वह सिर्फ एक नंबर से चूक गए। मैं इसलिए ज्यादा निराश हूं, क्योंकि गणित एक ऐसा विषय था, जिसमें मुझे पूरे 100 नंबर मिलने की उम्मीद थी। अंकुर भविष्य में आईआईटी करना चाहते हैं।