CBSE 10th, 12th results 2019: पिछले साल की तरह इस बार भी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर तमाम अफवाहें चल रही हैं। अलग-अलग न्यूज पोर्टल अलग-अलग रिजल्ट डेट की घोषणा कर रहे हैं। इसके तहत दावा किया जा रहा है कि बोर्ड ने मई के पहले सप्ताह के बाद यानी 8 से 15 मई के बीच दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर देगा। हालांकि, सीबीएसई ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है। बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है। साथ ही, मीडिया चैनलों से रिजल्ट की तारीख के बारे में अटकलें नहीं लगाने का अनुरोध किया है।
रिजल्ट की तारीख पर दिया यह जवाब : सीबीएसई की चेयरमैन ने कहा, ‘‘बोर्ड के सभी अधिकारियों को मीडिया से बात नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। मूल्यांकन का कार्य जारी है। जल्द ही, 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।’’
मई के तीसरे सप्ताह में आएगा रिजल्ट : अनीता कर्णवाल ने कहा, ‘‘रिजल्ट जारी करने की तारीख की जानकारी रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले मीडिया को दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक, मई के तीसरे सप्ताह यानी 12 से 17 मई के बीच रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि, इसमें बदलाव किया जा सकता है।’’