CBSE Class 12th Result Date, Kab Aayega: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो अप्रैल 2024 को समाप्त हो चुकी हैं। अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि परिणाम मई महीने में आ सकता है। 12वीं के तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ आ सकते हैं। यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ आएगा। इसके साथ ही टॉपर्स की घोषणा भी की जाएगी। हालांकि परिणाम जारी करने को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परिणाम मई महीने में भी आया था।

पिछले साल मई में आया था रिजल्ट

बता दें कि सीबीएसई ने 15 लाख से अधिक छात्रों के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षाएं फरवारी से अप्रैल तक हुईं। पिछले साल बोर्ड ने 14 फरवरी से 5 अप्रैल तक कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 12 मई को घोषित कर दिए थे। 2022 में सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थीं। बोर्ड ने 22 जुलाई, 2022 में परिणाम घोषित किया था।

इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा भारत और विदेश के 26 देशों में आयोजित की गई थी। पिछले साल 12वीं परीक्षा में लगभग 16.9 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 87.33 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में 1,12,838 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और उनमें से 22,622 ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कंपार्टमेंट में रखे गए उम्मीदवारों की संख्या 1,25,705 थी।

कैसे देखें अपना परिणाम

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं अपना रोलनंबर दर्ज करें और परिणाम देखें।