CBSE Board 10th Result Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिये हैं। जो छात्र इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें। बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट इससे पहले ही 02 मई को जारी कर चुका है। अब सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी किये गए हैं। अपना रिजल्ट अभी चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in अथवा cbseresults.nic.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। आप नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब रिजल्ट पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें। 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। अपना रिजल्ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें।
CBSE 10th Result 2019 LIVE Updates: Check Here
Google और Microsoft भी रिजल्ट की मेजबानी कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट वेबसाइट bing.com पर भी उपलब्ध हैं। SMS organizer ऐप्प छात्रों को रिजल्ट घोषित होते ही उनके रिजल्ट के बारे में नोटिफिकेशन भेज देगा और इसके लिए इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होगी। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपने बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।