CBSE Board Exams 2021: देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी स्ट्राइक को बढ़ता देख सीबीएसई परीक्षा को स्थगित किये जाने की मांगे उठने लगी हैं। इन मांगों पर अब बोर्ड ने दो टूक जवाब दे दिया है। बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इनके तय समय और शेड्यूल पर ही होंगी। यानी कि बोर्ड कोविड के कारण परीक्षाएं टालने नहीं जा रहा है। परीक्षाएं अगले महीने 4 मई से ही शुरू होंगी।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर लाखों स्टूडेंट्स लगातार परीक्षाओं को कैंसल करवाने की मांग कर रहे थे। ट्विटर पर #cancelboardexams2021, #CancelourCBSEboardexams2021 हैशटैग्स के साथ एक अभियान चल रहा है। हालांकि अब परीक्षाओं के होने या टालने पर बोर्ड ने स्पष्टीकरण दे दिया है।
एक प्रेस रिलीज में बोर्ड ने कहा, फिलहाल हमने परीक्षा शेड्यूल को बदलने या टालने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। बोर्ड ने छात्रों की परेशानी और टेंशन को समझते हुए आश्वासन दिया कि परीक्षाएं कोविड नियमों के साथ सुरक्षित वातावरण में आयोजित करवाई जाएंगी। परीक्षाएं कराने के लिए बोर्ड और स्कूलों की ओर से तैयारी की जा रही है। बोर्ड ने कहा- परीक्षा के समय COVID प्रोटोकॉल (COVID-19 Guidelines) का पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। साथ ही छात्रों को भी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
कोरोना के मामले देशभर में लाखों की संख्या में बढ़ रहे हैं। कुछ राज्यों में संक्रमण को नियंत्रण के लिए कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं। इन खबरों के बीच कुछ छात्रों ने परीक्षा रद्द करने, ऑनलाइन मोड में करवाने जैसी डिमांड कर रहे हैं।