CBSE Board Exam Date Sheet 2025:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन (IA) 1 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे। ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद थ्योरी पेपर 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। सीबीएसई द्वारा जारी इन तारीखों की जानकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन से मिली है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के अलावा बोर्ड परीक्षा के पेपर के लिए अंकों की सब्जेक्ट वाइज जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

CBSE Board Exam Date Sheet 2025: विंटर स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल की तारीख

सीबीएसई द्वारा विंटर स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है, जिसमें ये परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अभी तक सीबीएसई ने लिखित परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई दोनों कक्षाओं के लिए टाइम टेबल दिसंबर की शुरुआत में जारी कर सकती है।

CBSE Board Exam Date Sheet 2025: कितने छात्र होंगे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में देश-विदेश के 8,000 स्कूलों में लगभग 44 लाख छात्र परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

CBSE Board Exam Date Sheet 2025: परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्य शर्त

सीबीएसई द्वारा हाल ही में कहा गया है कि, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। यह शर्त पूरी करने वाले छात्र ही इन परीक्षाओं में बैठने के योग्य माने जाएंगे।

CBSE Board Exam Date Sheet 2025: इन छात्रों को मिलेगी उपस्थिति के नियम में छूट

सीबीएसई ने कहा, “बोर्ड केवल चिकित्सा आपात स्थिति, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान करता है, बशर्ते आवश्यक दस्तावेज जमा किए जाएं।”

CBSE Board Exam Date Sheet 2025: कहां मिलेंगे 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर

सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षणिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। दोनों कक्षाओं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर प्रत्येर विषय के अनुसार सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।