सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 10 जनवरी से पहले जारी कर सकता है। टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, 2018 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने में देर हो सकती है लेकिन इसे 10 जनवरी तक जारी किया जा सकता है। बता दें 2018 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से डेटशीट जारी होने में समय लग रहा है। खबर के मुताबिक, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश, CISCE ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि डेटशीट, चुनाव की तारीख की घोषणा होने तक जारी नहीं की जाएगी। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सीबीएसई डेटशीट जारी करने में देर नहीं लगाएगा और 10 जनवरी से पहले डेटशीट जारी कर सकता है। पिछले सेशन के लिए भी डेटशीट 9 जनवरी को जारी कर दी गई थी।

खबर के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा की टेंटिटिव डेट्स को लेकर भी कयास लगाए गए हैं। परीक्षा आयोजन में देरी नहीं की जाएगी और जरूरत के मुताबिक इन्हें मार्च महीने में चुनाव की तारीख के साथ एडजस्ट किया जाएगा। हालांकि परीक्षा तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

IBPS Clerk Prelims Result 2017: जल्द जारी होंगे क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे

सूत्रों के मुताबिक 12वीं परीक्षा आगामी 1 मार्च और 10वीं परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी लेकिन इन तारीखों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें दिसंबर महीने में ही CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की थी। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के फरवरी महीने में आयोजित होने की अटकलों को खारिज करते हुए, परीक्षा मार्च महीने में होने की पुष्टि की थी। सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा मार्च महीने में होने की जानकारी दी थी। बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसमे कहा गया कि AISSE और AISSCE की परीक्षा मार्च 2018 में ही होगी। सीबीएसई की पुष्टि के बाद परीक्षा मार्च महीने में ही होगी यह तो तय माना जा रहा है।

CSBC Bihar Police Result 2017: आज जारी होंगे कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे? जानिए कैसे करें चेक