CBSE Board Exam Date 2019 Class 10 and 12: CBSE board exams 2019 फरवरी महीने में आयोजित होंगे। परीक्षा का पूरा शेड्यूल अगले सप्ताह बुधवार को जारी कर दिया जाएगा। बुधवार (26 सितंबर) को सीबीएसई ने यह घोषणा कर दी। बोर्ड ने स्किल एजुकेशन (वोकेशनल) और संबंधित विषयों की परीक्षा फरवरी में कराने का फैसला लिया है। बोर्ड ने यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के 11 जुलाई, 2018 के आदेश के मद्देनजर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और सीबीएसई को सुनिश्चित करने को कहा था कि वह अकादमिक साल ऐसे समय पर शुरू करे जिससे कि सीबीएसई बोर्ड के रीवैलुएशन रिजल्ट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कटऑफ निर्धारित करते समय ध्यान में रखा जा सके।
दिल्ली हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यूनिवर्सिटी और सीबीएसई, दोनों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए थे। 40 विभिन्न वोकेशनल सबजेक्ट्स के अलावा बोर्ड टायपोग्राफी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स (इंग्लिश), वेब एप्लिकेशन्स, ग्राफिक्स, ऑफिस कम्यूनिकेशन आदि विषयों की परीक्षा भी फरवरी 2019 में कराएगा। इनमें अधिकतम परीक्षाएं प्रैक्टिल बेस्ड हैं। डेटशीट पहले जारी होने से स्टूडेंट्स की सुविधा के मद्देनजर बोर्ड मेन और रीवैलुएशन रिजल्ट्स जल्दी जारी कर देगा जिससे उन्हें यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने में आसानी होगी। बता दें पिछले अकादमिक वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थीं। परीक्षा के लिए 10.76 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 10.20 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

