CBSE Class 10th, 12th Exams 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में छात्रों को महत्वपूर्ण नियमों और निर्देशों के बारे में सूचित करते हुए एक नई अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी की है। इस सूचना में बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम की तिथि के साथ साथ अन्‍य जरूरी जानकारियां छात्रों को दी हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं कक्षा 12 की परीक्षाएं जल्द समाप्त होने वाली हैं।

कब जारी होगा रिजल्‍ट: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में जल्‍दी घोषित होने की उम्‍मीद है। CBSE द्वारा फरवरी माह में यह घोषणा की गई थी कि परीक्षा की तारीखों को ध्‍यान में रखते हुए इस वर्ष परीक्षा परिणाम एक या दो सप्‍ताह पहले जारी किये जा सकते हैं। हालांकि, परीक्षा परिणाम जारी किये जाने की किसी आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा परिणाम मई माह के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।

कब होगी कम्पार्टमेंट परीक्षा: उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होने के तीन मौके मिलेंगे। सीबीएसई के अनुसार, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उम्मीदवार इसी वर्ष जुलाई/अगस्त में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंटल परीक्षा में उपस्थित हो सकते है, या फिर अगले वर्ष मार्च/अप्रैल में दूसरा मौका पा सकता है या फिर तीसरी और अंतिम बार अगले वर्ष जुलाई / अगस्त में आयोजित कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

जो उम्मीदवार कम्पार्टमेंट परीक्षा में एक या सभी अवसरों पर उपस्थित नहीं होता, या फेल होता है, तो उसे वार्षिक परीक्षा में फेल माना जाएगा तथा उसे अगले वर्ष सभी विषयों की परीक्षाओं के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।