सीबीएसई की मुख्य परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा का समय सुबह 10.30 से 1.30 रहेगा। आज 10वीं कक्षा संस्कृत और 12वीं हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा से पहले छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि परीक्षा केंद्र पर स्कूल ड्रेस में होना और परीक्षा प्रवेश पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। इस साल 39 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

-कक्षा 10 के छात्रों के लिए 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संस्कृत और संस्कृत (संचार) के पेपर होना है।

– हिंदी कोर और हिंदी इलेक्टिव सबजेक्ट्स के लिए कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा आज होगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1:30 बजे तक रहेंगी।

जरूरी दिशा निर्देश

परीक्षा से जुड़ी कुछ बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है–परीक्षा के दौरान छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा सेंटर पर पर स्कूल यूनिफ़ोर्म में पहुंचे पहनें और अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रखें।

सीबीएसई 12वीं हिंदी परीक्षा 2024 :-

सीबीएसई 12वीं हिंदी सैंपल पेपर के अनुसार हिंदी कोर और वैकल्पिक दोनों परीक्षाएं होंगी। कुल 80 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा और उम्मीदवारों 3 घंटे का समय मिलेगा। दोनों पेपरों में 2 खंड होंगे।

सीबीएसई ने साल 2024 में होने वाले बोर्ड एग्जाम की डेटशीट घोषित कर दी है। बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 13 मार्च जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। सभी एग्जाम सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे। 10वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। संस्कृत का एग्जाम 19 फरवरी, हिंदी का एग्जाम 21 फरवरी, इंग्लिश का 26 फरवरी, साइंस का 2 मार्च, सोशल साइंस का 7 मार्च, गणित का 11 मार्च और कंप्यूटर का 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा।