CBSE बोर्ड ने विंटर बाउंड रिजन के स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, प्रैक्टिकल एग्जाम 14 नवंबर को शुरू होंगे। विंटर बाउंड स्कूलों के स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड के विंटर बाउंड स्कूलों में 10वीं क्लास और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 14 नवंबर से शुरू होंगे। इनका समापन 14 दिसंबर 2023 को होगा।

CBSE बोर्ड द्वारा जारी की गई रिलीज के अनुसार, भारत और अन्य देशों में स्थित स्कूलों में अकादमिक साल 2023-24 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट्स और इंटरनेल असेसमेंट 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। हालांकि विंटर सीजन की वजह से जनवरी में जनवरी में कई जगह स्कूल बंद हो जाएंगे। इस वजह से इन स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम नवंबर में करवाए जाएंगे।

CBSE ने क्या कहा?

CBSE की तरफ से स्कूलों से कहा गया कि कैंडिडेट्स की एक फाइनल लिस्ट तैयार कर लीजिए और यह तय करिए कि ऐसा कोई भी स्टूडेंट इन प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट में शामिल न हो, जिसका नाम बोर्ड को ऑनलाइन LOC पर न दिया गया हो।

प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत से ही सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट के रिजल्ट एक साथ अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड ने स्कूलों को 30 से अधिक छात्र होने पर स्कूल में लैब इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के आधार पर इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट को हर दिन दो या तीन सत्रों में कराने का भी निर्देश दिया है। CBSE बोर्ड ने कहा है कि फाइन आर्ट्स के मामले में हर स्टूडेंट के लिए एग्जाम / असेसमेंट अनिवार्य रूप से दो सत्रों में आयोजित किया जाए।