केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज हाईस्कूल के परिणाम 2020 जारी कर दिए हैं। 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। टॉप 10 राज्यों में 1 त्रिवेंद्रम – 99.28, 2 चेन्नई – 98.95, 3 बेंगलुरु – 98.23, 4 पुणे – 98.05, 5 अजमेर – 96.93, 6 पंचकुला – 94.31, 7 भुवनेश्वर – 93.20, 8 भोपाल – 92.86, 9 चंडीगढ़ – 91.83 और 10वें नंबर पर पटना – 90.69 प्रतिशत के साथ शामिल है। 10वीं के छात्रों को काफी समय से अपने परिणामों का इंतजार था जो लगातार लंबा होता जा रहा था लेकिन मानव संसाधन मंत्रालय और सीबीएसई बोर्ड के कोर्ट को दिए जवाब के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया था कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक जारी कर देगा। हालांकि इस दौरान कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की जुलाई में होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं।

CBSE 10th Result 2020: Check Marks here

बता दें कि, 10वीं के रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से अपनी मार्कशीट एक्सेस कर सकते हैं। छात्रों से अपील की जाती है कि वे ऐप डाउनलोड करें और मार्कशीट एक्सेस करने के लिए उस पर रजिस्टर कर सकते हैं। CBSE Board Result 2020 की ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स को फॉलो करते रहें।

CBSE 10th Result 2020 Live: check here

Live Blog

22:34 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: बोर्ड की नई इवेल्‍युएशन स्‍कीम

इस साल Covid-19 के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण CBSE सहित कई बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। बोर्ड ने शुरुआत में जुलाई में लंबित परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन Covid-19 के मामले बढ़ते देख, यह निर्णय लिया गया कि लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा और उसी के अंकों का मूल्यांकन एक नई योजना के तहत किया जाएगा।

22:07 (IST)16 Jul 2020
असम के सीएम ने CBSE 10वीं के छात्र को बधाई दी

असम सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने सीबीएसई कक्षा 10 के सफल छात्रों को बधाई दी। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "इस मुश्किल घड़ी में, मेरे युवा दोस्तों के शानदार परिणामों के लिए दिल से बधाई। सीबीएसई कक्षा 10 पास करने वाले सभी को बधाई।"

21:44 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: पीएम मोदी ने इस संदेश के साथ दी छात्रों को बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा, "जो छात्र अपने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परिणामों से खुश नहीं हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं- एक परीक्षा परिभाषित नहीं करती है। आप कौन हैं? आप में से प्रत्येक को कई प्रतिभाओं का आशीर्वाद प्राप्त है। जीवन को पूर्णता से जिएं। कभी भी उम्मीद न खोएं, हमेशा आगे देखें। आप चमत्कार करेंगे!"

21:13 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां

इस साल भी लड़कियों ने सीबीएसई 10 वीं के परिणाम में लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 है। लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है।

20:24 (IST)16 Jul 2020
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, कक्षा 10 के सीबीएसई छात्रों को कुशलतापूर्वक परीक्षाएं पास करने के लिए बधाई। आप दूसरों के लिए प्रेरणा हैं और नए के लिए आदर्श हैं। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

19:35 (IST)16 Jul 2020
पूर्वोत्तर दिल्ली के छात्रों के लिए नई मूल्यांकन योजना

पूर्वोत्तर दिल्ली के छात्रों का मूल्यांकन नई मूल्यांकन योजना के आधार पर किया जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शनों का औसत माना जाता है। यही बात तीन से अधिक पेपरों में प्रदर्शित होने वाले छात्रों पर भी लागू होती है। तीन पेपरों में प्रदर्शित होने वालों के लिए, सर्वश्रेष्ठ दो प्रदर्शनों के औसत को ध्यान में रखा गया है।

18:55 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट

सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से इसको लेकर स्कूलों और स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन जारी किया है। डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा है।

18:02 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: इतने फीसदी छात्रों ने हासिल किए 95% नंबर

CBSE 10वीं के एग्जाम में 2.23 फीसदी छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कुल 41804 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।

17:27 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: त्रिवेंद्रम रीजन रहा अव्वल

इस साल CBSE के 10वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है. त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.28 प्रतिशत रहा है. सीबीएसई 12वीं में भी में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप पर रहा था।

17:10 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: इतने फीसदी छात्र लाए 90% अंक

CBSE 10वीं के एग्जाम में 9.84 फीसदी छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किए हैं. कुल 184358 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 90 प्रतिशत नंबर लाए हैं।

16:43 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: कोई नहीं होगा "फेल"

सीबीएसई ने अब "फेल" शब्द के स्‍थान पर “Essential Repeat” शब्‍द इस्‍तेमाल करने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है, रिजल्‍ट फेल घोषित हुए उम्‍मीदवारों को जारी किए गए दस्तावेजों और वेबसाइट पर होस्ट किए गए रिजल्‍ट में "फेल" शब्द के स्‍थान पर “Essential Repeat” लिखा दिखाई देगा।

16:09 (IST)16 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020: बिहार का रिजल्‍ट रहा सबसे कम

रीज़न वाइस जारी रिजल्‍ट के अनुसार पटना का रिजल्‍ट 74.57 प्रतिशत रहा है जो कि सबसे कम है। सबसे अच्‍छा रिजल्‍ट त्रिवेन्‍द्रम का 97.67 प्रतिशत रहा है।

22:19 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: जोन-वाइज पास प्रतिशत

CBSE 10 बोर्ड परिणामों में उच्चतम पास प्रतिशत त्रिवेंद्रम क्षेत्र द्वारा प्राप्त किया गया है जहाँ 99.28% पास हुए हैं जबकि

दूसरे स्थान पर चेन्नई - 98.95 पास प्रतिशत
तीसरे स्थान पर बेंगलुरु- 98.23 पास प्रतिशत,
पुणे क्षेत्र ने 98.05% के साथ चौथा स्थान हासिल किया है
अजमेर 96.93% के पास प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर रहा है।

20:48 (IST)15 Jul 2020
41000 से अधिक छात्र के 95% से ऊपर

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में कुल 2.23% छात्रों या 41,804 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

20:13 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: 1,50, 198 छात्रों की कंपार्टमेंट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में इस साल कुल 150198 छात्रों (8.02%) को कंपार्टमेंट आई है, जिन्हें पास होने के लिए एक और मौका दिया जा सकता है।

19:27 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: KV 99.23% जवाहर नवोदय विद्यालय 98.66% पर

केन्द्रीय विद्यालय ने 99.23 पर सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया और उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय 98.66 पर।

1 केवी 99.23%

2 जेएनवी 98.66%

3 सीटीएसए 93.67%

4 INDEPENDENT 92.81%

5 GOVT 80.91%

6 GOVT AIDED 77.82%

18:47 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

इस साल भी लड़कियों ने सीबीएसई 10 वीं के परिणाम में लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 है। लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 है।

17:56 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: पास प्रतिशत में 0.36 सुधार

पिछले साल की तुलना में सीबीएसई 10 वीं कक्षा के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.36% की वृद्धि हुई है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 है जबकि 2019 में यह 91.10 था।

17:35 (IST)15 Jul 2020
91.46% छात्र पास हुए

इस साल कुल 91.46% छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी है। पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.10 था।

17:13 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: त्रिवेंद्रम का सबसे ज्यादा 99.28 पास प्रतिशत

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। आज सीबीएसई के राज्य आधारित परिणाम की अगर बात करें तो इस साल त्रिवेंद्रम ने सभी राज्यों में उच्चतम पास प्रतिशत 99.28 दर्ज किया है।

16:41 (IST)15 Jul 2020
पूर्वोत्तर दिल्ली के छात्रों के लिए नई मूल्यांकन योजना

पूर्वोत्तर दिल्ली के छात्रों का मूल्यांकन नई मूल्यांकन योजना के आधार पर किया जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शनों का औसत माना जाता है। यही बात तीन से अधिक पेपरों में प्रदर्शित होने वाले छात्रों पर भी लागू होती है। तीन पेपरों में प्रदर्शित होने वालों के लिए, सर्वश्रेष्ठ दो प्रदर्शनों के औसत को ध्यान में रखा गया है।

16:04 (IST)15 Jul 2020
cbseresults.nic.in LIVE Updates: डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट

सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से इसको लेकर स्कूलों और स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन जारी किया है। डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा है।

15:27 (IST)15 Jul 2020
cbseresults.nic.in LIVE Updates: इतने छात्र हुए पास

CBSE 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल 1885885 छात्रों ने आवेदन किया था. जिनमें से 1873015 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 1713121 छात्र पास हुए हैं।

14:53 (IST)15 Jul 2020
cbseresults.nic.in LIVE Updates: ऐसा रहा दिल्ली रीजन का रिजल्ट

इस साल सीबीएसई 10वीं के एग्जाम में पूर्वी दिल्ली रीजन के 186889 छात्र बैठे थे, जिनमें से 160324 छात्र पास हुए हैं, जिनका प्रतिशत 85.79 फीसदी रहा है. वहीं पश्चिमी दिल्ली के 122648 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें से 105432 छात्रों को सफलता मिली है. इन छात्रों को प्रतिशत 85.96 रहा है।

14:17 (IST)15 Jul 2020
केन्द्रीय विद्यालयों और JNV का पास प्रतिशत

केन्द्रीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.23 प्रतिशत है जबकि जेएनवी स्कूलों के लिए यह 98.66 प्रतिशत है। कुल 91.46 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक 10 वीं की परीक्षा दी।

13:58 (IST)15 Jul 2020
कौन सा इंस्टीट्यूट रहा आगे

इंस्टीट्यूट और पास प्रतिशत
केवी(KV) 99.23%
जेएनवी(JNV) 98.66%
सीटीएसए(CTSA) 93.67%
इंडीपेंडेंट (INDEPENDENT) 92.81%
सरकारी स्कूल(GOVT) 80.91%
GOVT AIDED 77.82%

13:38 (IST)15 Jul 2020
केरल का त्रिवेंद्रम सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा

पिछले कार्यकाल की तरह केरल का त्रिवेंद्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बन गया है। त्रिवेंद्रम में इस बार 99.28 फीसदी स्टूडेंटस् पास हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 98.95 फीसदी के साथ चेन्नई है।

13:13 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की दसवीं क्लास की परीक्षा में इस बार 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस बार परीक्षाएं कोरोना वायरस के चलते स्थगित करनी पड़ी थी, जिन्हें बाद में जुलाई में कराने का फैसला किया गया, लेकिन आखिरकार लंबित परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला करना पड़ा।

13:09 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: रिजल्ट जारी, करें चेक

12:55 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: इन्हें पर्फोर्मेंस के आधार पर नंबर

जिन स्टूडेंट्स ने तीन विषयों की ही परीक्षा दी है उनके रिजल्ट दो बेस्ट परफॉर्मिंग विषयों के आधार पर घोषित किए गए हैं. यानी बाकी के अंक बेस्ट ऑफ टू के आधार पर दिया गया है।

12:47 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1- स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.

स्टेप 2- इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

12:35 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: आंसरशीट की कॉपी ले सकेंगे

सीबीएसई ने नियम के अनुसार बताया कि छात्र उत्तरपुस्तिका की कॉपी ले सकते हैं, इसके लिए छात्रों को अप्लाई करना होगा. सीबीएसई इसके बाद संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की कॉपी दे देगा।

12:19 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: उमंग ऐप्प पर देखें अपना रिजल्ट

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की सेवाओं को एक ऐप्प – उमंग पर उपलब्ध कराया गया है। इसी उमंग ऐप्प सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणामों को भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। छात्र उमंग ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर या आईओएस ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। उमंग ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद छात्रों को डिजिलॉकर को एक्सेस करना होगा।

12:12 (IST)15 Jul 2020
cbseresults.nic.in LIVE Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए ये हैं वेबसाइट

सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम वेबसाइट करने के लिए बोर्ड ने जिन तीन वेबसाइट्स का जिक्र अपने ऑफिशियल रिजल्ट नोटिफिकेशन में किया है वे हैं – cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in। छात्र रिजल्ट की घोषणा के बाद इन तीनों ही वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे। छात्रों को अपना रोल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर इन वेबसाइट्स पर भरना होगा जिसके बाद ही छात्र अपनी मार्कशीट देख पाएंगे।

11:58 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: कुछ स्टूडेंट्स के नहीं हुए थे एग्जाम

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं। जिसमें 10वीं का अंतिम पेपर 18 मार्च को था। दिल्ली के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस से पहले दंगा भड़का था जिस कारण से सीबीएसई पूर्वी दिल्ली के परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी।

11:44 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: सबको चौंका दिया था बोर्ड ने

सीबीएसई ने सोमवार को बिना सूचना दिए 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर सबको चौंका दिया था। 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा।

11:30 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: किसका क्या है मतलब

RW का मतलब रिजल्ट विदहेल्ड Result Withheld । यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना।
RL मतलब रिजल्ट लेटर (Results Later)। यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।
COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा।

10:58 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: अलग से आएगा इनका रिजल्ट

इस बार दिल्ली के दो रीजन बना दिए गए हैं। एक रीजन दिल्ली ईस्ट बनाया गया है और दूसरा रीजन दिल्ली वेस्ट बनाया गया है। इन दोनों रीजन के परीक्षा परिणाम भी अलग अलग घोषित किए जाएंगे।

10:47 (IST)15 Jul 2020
CBSE Class 10th Result 2020, cbseresults.nic.in LIVE Updates: डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद स्टूडेंट्स DigiLocker ऐप के जरिए अपने अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉगिन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।

10:31 (IST)15 Jul 2020
अपने स्कूल से भी ले सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी।