CBSE Board 10th Result 2019 Updates: Central Board of Secondary Education, CBSE, सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि इससे पहले बोर्ड 2 मई को ही CBSE Class 12 result जारी कर चुका है। इस साल 12वीं में कुल 83.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बहरहाल अब 10वीं बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट देख सकते हैं। ध्यान रहे कि ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से सीबीएसई का वेबसाइट क्रैश भी हो सकता है, लिहाजा छात्र संयम बरतें और अपना रिजल्ट देखें। बता दें कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी रिजल्ट दिखाएंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

CBSE 10th Result 2019: Check Here

CBSE 10th Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates:

19:15 (IST)06 May 2019
12वीं के नंबर वेरिफिकेशन के लिए भी हो रहे ऑनलाइन आवेदन

10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ 12वीं परीक्षा के नंबर वेरिफकेशन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बोर्ड गलत नंबर देने वाले परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

18:43 (IST)06 May 2019
बिना पूर्व सूचना के सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने बिना किसी पूर्व सूचना के ही 12 वीं की तरह 10 वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड ने आज ही जानकारी दी कि 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

17:33 (IST)06 May 2019
त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर

पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। वहां 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद चेन्नई और अजमेर क्षेत्र के क्रमश: 99 और 95.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दिल्ली 80.97 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर जबकि गुवाहाटी 74.49 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा।

17:15 (IST)06 May 2019
योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सोमवार को बधाई दी। योगी ने कहा, ''सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाइयां।'' उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करते हैं।

15:45 (IST)06 May 2019
स्मृति ईरानी की बेटी को मिले इतने नंबर

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी बेटी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

15:11 (IST)06 May 2019
आसान स्टेप फॉलो कर रिजल्ट चेक करें

- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र cbseresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें।
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

14:47 (IST)06 May 2019
29 मार्च तक चली थीं परीक्षाएं

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं। रिजल्ट की सभी अपडेट, एनालिसिस और टॉपर्स के बारे में जानने के लिए जनसत्ता डॉट कॉम पर बने रहें।

14:27 (IST)06 May 2019
रिजल्ट घोषित, जानें कैसे देखें

सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र रिजल्‍ट को आधिकारिक वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

14:15 (IST)06 May 2019
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

सीबीएसई ने बीते गुरुवार (2 मई, 2019) को 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे। इस बार 83.4 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं। खास बात यह भी कि पिछली बार की तरह इस बार भी 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है।

13:40 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे करें चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद कई बार भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में छात्रों को वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपको किसी वजह से वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में दिक्कत होती है तो SMS से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

13:13 (IST)06 May 2019
CBSE Result 2019: 2 मई को आया था 12वीं का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने 2 मई को 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। बोर्ड ने इस बार परीक्षा खत्म होने के 28 दिनों के भीतर रिजल्ट की घोषणा की। कक्षा 12 में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और एसडी पब्‍लिक स्‍कूल,मुजफ्फरनगर की करिश्‍मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों को 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं।

12:47 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: 2 से 4 दिन के अंतर पर जारी कर देता है CBSE रिजल्ट

एक से दो घंटे पहले सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी किए जाने की सूचना दी गई थी। इसके अलावा अगर पिछले कुछ सालों के सीबीएसई रिजल्ट पर गौर करें तो 10वीं व 12वीं सीबीसई रिजल्ट में महज दो से चार दिन का अंतर ही होता है।

12:26 (IST)06 May 2019
बिना बताए रिजल्ट जारी कर चौकाएगा

कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख को लेकर कहा था कि वह दसवीं कक्षा के रिजल्ट भी उसी तरह बिना किसी पूर्व सूचना के जारी करेगा जिस तरह से 12वीं के नतीजे जारी किए गए थे। यानी जैसे 12वीं के नतीजे अचानक आए थे, उसकी सूचना पहले किसी को नहीं दी गई थी, उसी तरह से सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर फिर से चौंकाएगा।

12:00 (IST)06 May 2019
CBSE Result 2019 Live Updates: रिजल्ट

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 2 मई को जारी किया था। बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से महज एक घंटे पहले ही इसकी सूचना दी थी। उसी दौरान 10वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी होने का दावा किया था। ऐसे में अटकलें लगने लगी थीं कि 5 मई को 10वीं का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा।

11:40 (IST)06 May 2019
CBSE Result 2019 Live Updates: इन तरीकों से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

यदि आप वेबसाइट पर रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एंड्रायड, iOS और विंडो पर उपलब्ध UMANG एप पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

11:07 (IST)06 May 2019
CBSE Result 2019 LIVE Updates: अभी मार्क्स वेरिफिकेशन

अभी मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। इसके बाद छात्रों को री-इवैल्यूएशन का मौका दिया जायेगा। 22 से 24 मई तक उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी दी जायेगी। इस बीच छात्र अपनी शिकायत बोर्ड के पास कर सकते हैं। छात्रों की शिकायत पर बोर्ड दुबारा इसकी जांच करेगा।

10:43 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: 86.70 फीसदी हुए थे पास

पिछले साल इतने छात्र शामिल हुएबीते साल सीबीएसई 10वीं के एग्‍जाम में 16,85,000 छात्र शामिल हुए थे जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी। 10वीं में कुल 86.70 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

10:18 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: पिछले साल थे 4 टॉपर

पिछले साल 10 वीं की परीक्षा में 4 छात्र पहले स्‍थान पर रहे थे। द‍िल्‍ली पब्‍ल‍िक स्‍कूल, गुरुग्राम के प्रखर म‍ित्‍तल, आरपी पब्‍ल‍िक स्‍कूल ब‍िजनौर की र‍िमझ‍िम अग्रवाल, स्‍कॉट‍िश स्‍कूल, शामली की नंद‍िनी गर्ग और भावन व‍िद्यालय कोच‍िन की श्रीलक्ष्‍मी ने पहला स्‍थान हास‍िल क‍िया था। चारों को 500 में से 499 नंबर म‍िले थे।

09:58 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: रिजल्ट UMANG ऐप में भी चेक किया जा सकता है

UMANG ऐप में भी चेक किया जा सकता है। यह ऐप एप्पल और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट DigiResults में भी उपलब्ध होंगे।

09:32 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: टॉपर लावण्‍या डिज़ाइनिंग में बनाना चाहती हैं करियर

गुड़गांव के हेरिटेज स्कूल की श्रवण बाधित छात्रा लावण्या बालकृष्णन ने राजनीति विज्ञान में 100 में से 100 का स्कोर किया है। वह पर्सन विद डिसअबिलिटी कैटेगरी में सीबीएसई कक्षा 12 की टॉपर हैं। उन्होंने कहा, "मुझे राजनीति विज्ञान विषय से प्यार है, लेकिन मैं डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती हूं। मैंने हमेशा एक बार में छह घंटे से अधिक नहीं पढ़ने की बात को फॉलो किया है और मैंने अपना स्‍टडी शिड्यूल पूरे साल फॉलो किया, न कि केवल परीक्षा से पहले। "

09:04 (IST)06 May 2019
12वीं में 2 लड़कियों ने किया है टॉप

2018 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 16.38 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इस बार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जल्दी जारी करके सबको चौंका दिया था। इस साल 12वीं में 2 लड़कियों ने टॉप किया है।

08:35 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: रिजल्ट UMANG ऐप में भी चेक किया जा सकता है

UMANG ऐप में भी चेक किया जा सकता है। यह ऐप एप्पल और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट DigiResults में भी उपलब्ध होंगे।

08:12 (IST)06 May 2019
यहां भी होगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

Central Board of Secondary Education (CBSE) का 10वीं का रिजल्ट UMANG ऐप में भी चेक किया जा सकता है। यह ऐप ऐप्पल और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट DigiResults में भी उपलब्ध होंगे।

07:50 (IST)06 May 2019
CBSE Result 2019 LIVE Updates: पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

पिछले साल सीबीएसई 10वीं के एग्‍जाम में 16,85,000 छात्र शाम‍लि हुए थे। जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी। 10वीं में कुल 86.70 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

07:30 (IST)06 May 2019
CBSE के इतिहास में पहली बार

सीबीएसई बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 18 छात्रों का कब्जा रहा है। इनमें से सात लड़के हैं।

07:06 (IST)06 May 2019
CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: SMS से भेजी जाएंगी डिटेल्स

डिजीलॉकर अकाउंट क्रेडेंशियल स्टूडेंट्स को सीबीएसई के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।

22:40 (IST)05 May 2019
तीसरे नंबर पर रही दिल्ली

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट में दिल्ली के दो छात्र, वसंत वैली स्कूल, वसंत कुंज के वीरज जिंदल और डीपीएस रोहिणी की महक तलवार, संयुक्‍त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। 17,693 छात्रों ने 95% से ऊपर तथा 94, 299 छात्रों ने 90-95% के बीच स्कोर किया है।

21:53 (IST)05 May 2019
ये हैं सीबीएसई बोर्ड के पासिंग मार्क्‍स

इस वर्ष से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए पास होने के लिए आवश्‍यक मानदंडों में रियायत दी है। किसी विषय में पास घोषित होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है कि बोर्ड परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन दोनों में उन्हें 33 प्रतिशत अलग लाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, बोर्ड ने कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण अंकों को संशोधित नहीं किया है।

21:29 (IST)05 May 2019
SMS पर मिलेंगे डिजीलॉकर अकाउंट के क्रेडेंशियल

अपने डिजीलॉकर अकाउंट के क्रेडेंशियल छात्रों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजे जाएंगे। डिजीलॉकर अकाउंट में छात्रों को उनके सर्टिफिकेट और दूसरे अकादमिक डॉक्‍यूमेंट्स के डिजिटल वर्जन भेजे जाएंगे।

20:59 (IST)05 May 2019
यूपी बोर्ड ने इस वर्ष एक साथ जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड ने इस बार 12वीं तथा 10वीं का एक साथ जारी किया। रिजल्‍ट 27 अप्रैल को जारी किया गया था। इससे पहले बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट पहले जारी करता था और 10वीं के रिजल्‍ट कुछ दिन बाद।

20:30 (IST)05 May 2019
इतने छात्रों ने पाए हैं 90 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 94,299 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। परिणाम गुरुवार 02 मई को जारी किये गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं।

19:58 (IST)05 May 2019
83.4 प्रतिशत रहा CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट

सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.4 प्रतिशत रहा है। डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया।

19:32 (IST)05 May 2019
परिणाम मंजूषा पर मिलेगा सर्टिफिकेट

छात्र अपने कक्षा 10 डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेज (मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट) 'परिणाम मंजूषा' पर प्राप्त कर सकते हैं, जो digilocker.gov.in पर उपलब्‍ध है।

19:04 (IST)05 May 2019
माइक्रोसॉफ्ट ने दी रिजल्‍ट चेक करने की सुविधा

पिछले साल की तरह इस साल भी Microsoft ने अपने ऐप्‍प से रिजल्‍ट जारी करने के लिए CBSE के साथ पार्टनरशिप की थी। छात्र और अभिभावक SMS Organiser पर प्रि-रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए परिणाम इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी प्राप्त कर सकते हैं।

18:37 (IST)05 May 2019
CBSE बोर्ड ने 28 दिन के भीतर जारी कर दिया रिजल्‍ट

CBSE बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट कल 02 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए इस वर्ष लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए। बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा की अंतिम तिथि के 28 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किए हैं।

18:09 (IST)05 May 2019
राजनीतिज्ञों ने अपने बेटों के रिजल्‍ट किये ट्वीट

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी के बेटे ज़ोहर ने कक्षा 12 की सीबीएसई परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल के बेटे ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।

17:45 (IST)05 May 2019
अपनी मां को सफलता का श्रेय देती हैं लावण्‍या

सीबीएसई बोर्ड स्‍पेशल कैटेगरी की टॉपर लावण्‍या बालकृष्णन, जो जन्म से ही श्रवण-बाधित हैं, ने अपनी मां को अपनी सफलता का श्रेय दिया और कहा कि उनकी मां ने उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होनें कहा, "वह हमेशा मुझे प्रेरित करती हैं। उन्‍होनें मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मुझमें कोई विकलांगता है या मैं किसी चीज के लिए अक्षम हूं।"

17:24 (IST)05 May 2019
टॉपर लावण्‍या डिज़ाइनिंग में बनाना चाहती हैं करियर

गुड़गांव के हेरिटेज स्कूल की श्रवण बाधित छात्रा लावण्या बालकृष्णन ने राजनीति विज्ञान में 100 में से 100 का स्कोर किया है। वह पर्सन विद डिसअबिलिटी कैटेगरी में सीबीएसई कक्षा 12 की टॉपर हैं। उन्होंने कहा, "मुझे राजनीति विज्ञान विषय से प्यार है, लेकिन मैं डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती हूं। मैंने हमेशा एक बार में छह घंटे से अधिक नहीं पढ़ने की बात को फॉलो किया है और मैंने अपना स्‍टडी शिड्यूल पूरे साल फॉलो किया, न कि केवल परीक्षा से पहले। "

17:00 (IST)05 May 2019
स्‍पेशल स्‍टूडेंट्स कैटेगरी में लावण्‍या रहीं टॉपर

श्रवण बाधित छात्रा लावण्या बालकृष्णन पर्सन विद डिसअबिलिटी कैटेगरी में सीबीएसई कक्षा 12 की टॉपर हैं। उन्‍होनें परीक्षा में 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किये। गुड़गांव की लावण्‍या डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

16:31 (IST)05 May 2019
टॉपर हंसिका ने बनाई थी सोशल मीडिया से दूरी

गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला, जिन्होंने 499 अंकों के साथ CBSE कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया है, को अंग्रेजी में 99 स्कोर करने का अफसोस है । हंसिका ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और हिंदुस्तानी वोकल्स में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। उन्‍होनें बताया कि उन्होंने परीक्षाओं से पहले सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी।