केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा हो गई है। 12 वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी लेकिन पहले वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। 7 मई को साइकोलॉजी की परीक्षा होगी। 10वीं की बात करे तो 26 मई को इंग्लिश की परीक्षा होगी। 15 से 26 मई तक वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा किया गया।
बोर्ड एग्जाम डेट की जानकारी देने के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ट्विटर पर लाइव आए। CBSE कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। किस विषय का एग्जाम कब होगा इसकी पूरी जानकारी स्टूडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। इससे पहले, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने स्पष्ट किया था कि कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केवल पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
Check Steps to Download CBSE Exam Date Sheet 2021:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘Recent Announcements’ के सेक्शन में जाएं।
चरण 3: यहां डेटशीट जारी होने के बाद, वे ‘Recent Announcements’ सेक्शन एक्सेस कर पाएंगे।
चरण 4: इसके बाद, छात्र अपनी सुविधा के आधार पर सीबीएसई डेटशीट या प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Exam Dates 2021 Live: Check here

Highlights
सीबीएसई ने इस महीने के शुरू में घोषणा की थी कि 2021 में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं, लिखित माध्यम में आयोजित की जाएंगी. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में वर्ष 2020 में स्कूल बंद कर दिए गए थे. कुछ राज्यों में इन्हें 15 अक्टूबर से आंशिक तौर पर खोल दिया गया था।
हालांकि कुछ राज्यों ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. हाल ही में पोखरियाल ने घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी तक नहीं होंगी. वर्ष 2020 में बोर्ड परीक्षाएं मार्च के मध्य में स्थगित करनी पड़ी थीं. बाद में इन्हें रद्द कर दिया गया था और परिणाम की घोषणा वैकल्पिक आकलन योजना के आधार पर घोषित की गई थी।
वहीं, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भरद्वाज की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि चूंकि छात्रों, शिक्षकों, स्कूलों द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण अभूतपूर्व स्थिति का सामना किया जा रहा है, ऐसे में बोर्ड ने छात्रों के लिये परीक्षा के अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिये विभिन्न पक्षकारों से चर्चा के बाद निर्णय किया है कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा चार मई से शुरू होगी।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं आम तौर पर जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं तथा मार्च में संपन्न होती हैं. हालांकि, इस बार परीक्षाएं कोविड-19 महामारी की वजह से विलंब से होंगी. पोखरियाल ने कहा, स्कूलों को एक मार्च से प्रयोगात्मक परीक्षाएं करने की अनुमति होगी. दोनों कक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी की जाएगी.
अधिसूचना में कहा गया है कि समयसारणी के बारे में जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी . सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्मो पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक यह सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हो।
बोर्ड परीक्षा में देरी से मेडिकल कालेजों में दाखिला के लिये आयोजित होने वाली नीट परीक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है जो आमतौर पर मई में आयोजित होती रही है । वहीं, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भरद्वाज की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि चूंकि छात्रों, शिक्षकों, स्कूलों द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण अभूतपूर्व स्थिति का सामना किया जा रहा है, ऐसे में बोर्ड ने छात्रों के लिये परीक्षा के अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिये विभिन्न पक्षकारों से चर्चा के बाद निर्णय किया है कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा चार मई से शुरू होगी।
हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने यह भी घोषणा की थी कि इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिला के लिये जेईई मेंस परीक्षा वर्ष 2021 से वर्ष में चार बार आयोजित की जायेगी । इसका पहला संस्करण अगले वर्ष 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा ।
केंद्रीय मंत्री ने टीचर्स की कड़ी मेहनत करने और पढ़ाई की नई तकनीक व विधियां अपनाने के लिए शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल माध्यम से एक प्लेटफॉर्म और पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। निशंक ने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करने के बाद तारीखों पर फैसला किया गया है।
निशंक ने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालयों को कोविड-19 महामारी के चलते अप्रत्याशित और अनिश्चित हालात का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में कोई समस्या न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया है।
सीबीएसई ने पिछले महीने के शुरू में घोषणा की थी कि 2021 में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं, लिखित माध्यम में आयोजित की जाएंगी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में वर्ष 2020 में स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों में इन्हें 15 अक्टूबर से आंशिक तौर पर खोल दिया गया था।
अनेक स्कूल छात्रों को तैयार रखने के लिए पहले ही पूर्व-बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कर चुके हैं। मंत्री ने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जायेगा । निशंक ने कहा, ‘‘ हम 25 देशों में सीबीएसई स्कूलों में छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिये काम कर रहे हैं और इसके बारे में जल्द ही अवगत कराया जायेगा । ’’
प्रयोगात्मक परीक्षाएं आम तौर पर जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं तथा मार्च में संपन्न होती हैं। हालांकि, इस बार परीक्षाएं कोविड-19 महामारी की वजह से विलंब से होंगी। निशंक ने कहा, ‘‘कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं चार मई से 10 जून तक होंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई, 2021 तक घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 मार्च, 2021 से शुरू होंगी।’’
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने घोषणा की कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से 10 जून 2021 तक आयोजित करेगा तथा इनके परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक मार्च से होंगी।
कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। स्कूलों को 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी। दोनों ही कक्षाओं के लिए डेट शीट जल्द ही जारी किए जाएंगे। वहीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे
अधिसूचना में कहा गया है कि समयसारणी के बारे में जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी । सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्मो पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक यह सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हो ।
आमतौर पर, प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में आयोजित की जाती हैं और लिखित परीक्षा फरवरी में शुरू होती है और मार्च में समाप्त होती है। हालांकि, इस सत्र में कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा में देरी हो रही है।
कोरोना महामरी के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में देश भर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। वहीं 15 अक्टूबर से कुछ राज्यों में आंशिक रूप से फिर से खोल दिए गए थे। इस साल बोर्ड की परीक्षाओं को मार्च में ही स्थगित करना पड़ा था। उन्हें बाद में रद्द कर दिया गया था।
सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, स्कूलों को 1 मार्च, 2021 (सोमवार) से कक्षा 12 के प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट / इंटरनल असेसमेंट की अनुमति दी जाएगी। कक्षा 10 की प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए भी यही नियम लागू होंगे।
सीबीएसई 4 मई से 10 जून तक कक्षा 10, 12 परीक्षा आयोजित करेगा। परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा।
कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। स्कूलों को 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी। दोनों ही कक्षाओं के लिए डेट शीट जल्द ही जारी किए जाएंगे। वहीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे
सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए डेट सीट बाद में जारी किया जाएगा। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रकाशित करेगा।
वहीं लाइव के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू किए जाएंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून, 2021 तक आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा के लिए शिक्षा मंत्री ने ट्वीटर पर लाइव वेबिनार शुरु हो गया है। जल्द ही बोर्ड की तिथियों को जारी कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जल्द ही लाइव आने वाले हैं। इस दौरान वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान भी करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने 22 दिसंबर को शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए पुष्टि की थी कि कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा फरवरी 2021 तक नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीबीएसई परीक्षा ऑनलाइन आयोजित नहीं की जाएगी और यह हर साल की तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने आज दोपहर 12 बजे ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आज इन परीक्षाओं की तिथियां सांय 6:00 बजे घोषित करेंगें।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- cbseacademic.ac.in पर कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए हैं।
कक्षा 12 में सफल होने के लिए प्रत्येक छात्र को लिखित परीक्षा में कम से कम 33 प्रतिशत अंक और प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्मेंट में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय में कुल अंक कम से कम 33 प्रतिशत होना चाहिए।
शिक्षा मंत्री ने 30 दिसंबर को ट्वीट किया कि मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।
वर्ष 2020 में, लगभग 12 लाख छात्र ने CBSE class 12th की बोर्ड परीक्षा दी थी और 18 लाख छात्रों ने 10वीं परीक्षा दी थी। हालांकि, मार्च में कोरना महामारी के प्रकोप के कारण कुछ पेपर रद्द कर दिए गए थे। सीबीएसई बोर्ड ने जुलाई के महीने में परिणाम घोषित किए थे।
सीबीएसई ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम को तीस प्रतिशत घटा दिया है। इस वर्ष, महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र थोड़ा देरी से शुरू हुआ। लॉकडाउन के बीच कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गईं।
बोर्ड परीक्षा की तारीखों निर्धारित नहीं होने के कारण, कई स्कूलों ने छात्रों को तैयार रखने के लिए पहले से ही ऑनलाइन प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि 2021 में बोर्ड परीक्षा लिखित होगी इसका आयोजन ऑनलाइन नहीं किया जाएगा।
22 दिसंबर को शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब देते हुए कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराना संभव नहीं है क्योंकि कई स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में हैं और कई छात्रों ऐसे हैं जिनके पास इंटरनेट या लैपटॉप और कंप्यूटर आदि की सुविधा नहीं हैं। इस लिए परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कम सिलेबस पर आयोजित की जाएंगी। कुल सिलेबस का तीस फीसदी अंक कम किया जा चुका हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमने इस वर्ष JEE, NEET परीक्षा आयोजित की है। यह कोरोना महामारी के बीच आयोजित सबसे बड़ी परीक्षा में से एक थी।
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, 'मैंने इस संबंध में छात्रों और अभिभावकों से भी संवाद किया है। परिस्थितियों को देखते हुए फैसला बदलता रहेगा।' बोर्ड परीक्षाओं की लेकर तैयारी को लेकर उन्होंने कहा, 'हमें इस बात की चिंता है कि आखिर पाठ्यक्रम कैसे पूरा हो। हर वीक, हर दिन इसकी समीक्षा होती है और कमी को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जाते हैं। पिछली बार कई सेंटरों को हटा दिया गया था। जिस स्कूल में छात्र पढ़ते थे, उसी स्कूल को सेंटर बना दिया गया था। अब परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना पूरे विश्व में फैल चुका है. कोरोना काल में हमने बहुत सारे काम ऑनलाइन किए हैं. हमारा लक्ष्य अंतिम पंक्ति के छात्रों तक पहुंचना है, इसलिए परीक्षाएं पहले की तरह ही ऑफलाइन आयोजित करने का विचार है।
क्या परीक्षाएं मार्च से आयोजित की जाएंगी या फिर उन्हें मई में धकेल दिया जाएगा? छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए अधिक समय मिलेगा या परीक्षा के बीच में बड़ा अंतराल होगा? शिक्षा मंत्री के आज की घोषणा में छात्रों को इन सभी सवालों के जवाब मिलने उम्मीद की जा रही है।
बोर्ड परीक्षा की प्रारंभ होने की तारीख की घोषणा के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी, जहां से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।