CBSE 10th 12th Results 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है, बोर्ड की तारीखों को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के पहले हफ्ते में खत्म हो गई थीं। इसके बाद से कॉपीज की चेकिंग और रिजल्ट बनाने का काम जारी है। सीबीएसई के रिजल्ट को लेकर छात्रों के मन में सवाल यही है कि आखिर परिणाम कब जारी किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड में छात्रों के सबसे अधिक पासिंग प्रतिशत आते हैं।
CBSE 10th 12th Result 2025 Live Updates
बता दें कि CBSE की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। हालांकि सालों के ट्रेंड्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद की जा रही है। पहले भी ऐसे ही मई में रिजल्ट आता रहा है, जिसके चलते छात्र मई में ही अपना रिजल्ट देखने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है।
CBSE Class 10th & 12th Results: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक?
सीबीएसई बोर्ड का दसवीं और 12वीं का रिजल्ट छात्र सीबीएसई द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे-
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in
इसके अलावा आप DigiLocker पर भी अपना रिजल्ट देखकर उसकी मार्कशीट को सेव कर सकते हैं।
इन स्टेप से चेक करें CBSE Board 12th 10th Results-
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
इसके बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे CBSE Result 2025 Class 10” या “Class 12” लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपका रिजल्ट पेज खुलेगा।
यहां अपना रोलनंबर और अन्य जरूरी मांगी हुई डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। आप इसकी मार्कशीट भी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।