केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 को जारी करने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर आई रिपोर्ट्स की मानें, तो मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके नतीजों को देख सकेंगे।

CBSE Result 2025 Date and Time: कब हुई थी परीक्षाएं ?

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी और 18 मार्च को खत्म हुई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में पूरी की गई थी, जिसका समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक था।

CBSE Result 2025 Date and Time: कहां मिलेगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी करने के बाद, इन दोनों कक्षाओं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 को देखा जा सकता है।

CBSE Result 2025 Date and Time: सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 की आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जिन आधिकारिक वेबसाइटों पर मिलेगा, उनकी डिटेल इस प्रकार है।

वेबसाइट 1. cbse.gov.in

वेबसाइट 2. results.cbse.nic.in

CBSE Result 2025 Date and Time: ऑनलाइन कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 ?

स्टेप 1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, सीबीएसई 10वीं बोर्ड परिणाम 2025 या सीबीएसई 12वीं बोर्ड परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. सामने खुली विंडो में अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका सीबीएसई 10वीं या 12वीं बोर्ड परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।