केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार 22 जून को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने या रद्द करने पर फैसला लेने की उम्मीद है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 के छात्रों को एक स्पेशल मार्किंग स्कीम के तहत पास होने की अनुमति दे सकता है, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने का ऑप्शन खुला रहेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो, ऐसा हो सकता है कि सीबीएसई जुलाई में बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर पाए और इसके बजाय, मूल्यांकन की एक वैकल्पिक पद्धति के साथ आए। जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे बोर्ड द्वारा इस साल में बाद में आयोजित की जाने वाली पेन-एंड-पेपर परीक्षा का विकल्प चुन सकते हैं।

दरअसल कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से एग्जाम बीच में ही रोकने पड़े थे। हालांकि अब उतने एग्जाम नहीं होंगे जितने कि बचे थे। अब बोर्ड केवल मुख्य विषयों के एग्जाम लेगा। बोर्ड ने कुल मिलाकर 29 विषयों की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में 10वीं के भी विषय शामिल हैं।

सीबीएसई द्वारा 10वीं में 100 से अधिक स्किल विषय चलाए जा रहे हैं। अब तक मुख्य विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होती थी। 10वीं में छठे विषय के तौर पर स्किल विषय की सुविधा 2019 में शुरू हुई थी। 2019 में नौवीं के छात्रों को भी यह सुविधा दी गई। सीबीएसई के अधिकारी इस बात पर भी गौर कर रहे हैं कि अगर परीक्षा को वैकल्पिक बनाया जाता है, तो अपने पसंद के विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रवेश लेने के समय किस तरह की परेशानी हो सकती है।

Live Blog

Highlights

    06:07 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सभी बोर्ड को मिले हैं निर्देश

    केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने राज्य सरकारों से कहा कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करें और ऐसा करने में CBSE की सहायता करें। सभी बोर्ड अब एक एक कर जल्‍द परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करना शुरू करेंगे।

    15:00 (IST)22 Jun 2020
    कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं होंगे एग्‍जाम

    CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं पहले तय किए गए एग्‍जाम सेंटर्स के बजाय छात्रों को अपने स्‍कूल में ही होगी। ऐसे स्‍कूल जो कंटेनमेंट ज़ोन में आते हैं, वहां परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। कंटेनमेंट ज़ोन में एग्‍जाम सेंटर न बनाने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है।

    14:35 (IST)22 Jun 2020
    पूरी हो चुकी हैं परीक्षा की तैयारियां

    बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और वे भी बगैर ज्‍यादा समय खर्च किए। 01 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

    14:01 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: देश के बाहर नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

    कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, "25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।"

    13:34 (IST)22 Jun 2020
    होम साइंस के पेपर से शुरू होंगी परीक्षाएं

    बोर्ड की परीक्षाएं 01 जुलाई से होमसाइंस के एग्‍जाम के साथ शुरू होंगी। परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। सब्‍जेक्‍ट कोड 064 यानी होम साइंस सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा 01 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    13:05 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: एक दिन की छुट्टी के बाद केमेस्‍ट्री का पेपर

    अगला पेपर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली के लिए केमेस्‍ट्री का होगा। इसका सब्‍जेक्‍ट कोड 043 है तथा परीक्षा की टाइमिंग वही रहेगी। यह एग्‍जाम सोमवार 06 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

    12:32 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए CBSE के नए चेयरमैन के बारे में

    ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी मनोज आहूजा पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के विशेष निदेशक के रूप में तैनात थे। उन्होंने CBSE का पदभार संभाला है और उन्‍हें इस समय वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को पूरा करने की एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था।

    12:03 (IST)22 Jun 2020
    CBSE बोर्ड ने जारी कर दिया है नया करिकुलम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    11:31 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें डेटशीट

    डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए दिख रही लिस्‍ट पर राइट क्लिक करें तथा Save as Image पर क्लिक करें। मोबाइल ऐप्‍प पर डेटशीट को टच करके होल्‍ड करें और Save Image का ऑप्‍शन चुनें।

    11:01 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: वेबसाइट पर चेक कर लें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

    बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है।

    10:34 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam 2020: हर जिले में होगा नोडल एग्‍जाम सेंटर

    परीक्षाओं का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए, CBSE ने प्रत्येक जिले में कम से कम एक ऐसे एग्‍जाम सेंटर देने का फैसला किया है जो एक परीक्षा केंद्र से दूसरे में स्थानांतरित होने वाले उम्मीदवारों के लिए नोडल परीक्षा केंद्र होगा।

    10:00 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: LSAT India एग्‍जाम की नई डेट

    ऑनलाइन LSAT- भारत का संचालन अब 19 जुलाई से किया जाएगा। LSAT-India को पहले 14 जुलाई, 2020 से आयोजित किया जाना था। ऐसा बोर्ड परीक्षाओं में हुई देरी के कारण किया जा रहा है।

    09:32 (IST)22 Jun 2020
    केवल जरूरी सब्‍जेक्‍ट्स के लिए ही होंगे एग्‍जाम

    बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

    09:04 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: होम साइंस के पेपर से शुरू होंगी परीक्षाएं

    बोर्ड की परीक्षाएं 01 जुलाई से होमसाइंस के एग्‍जाम के साथ शुरू होंगी। परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। सब्‍जेक्‍ट कोड 064 यानी होम साइंस सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा 01 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    08:31 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: एक दिन की छुट्टी के बाद केमेस्‍ट्री का पेपर

    अगला पेपर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली के लिए केमेस्‍ट्री का होगा। इसका सब्‍जेक्‍ट कोड 043 है तथा परीक्षा की टाइमिंग वही रहेगी। यह एग्‍जाम सोमवार 06 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

    07:57 (IST)22 Jun 2020
    आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें परीक्षा का कार्यक्रम

    CBSE बोर्ड ने अपनी बची हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी। छात्र पूरा एग्‍जाम शिड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

    07:26 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड की ओर से नया करिकुलम जारी

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    07:06 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10th, 12th Exam Date 2020: जुलाई में तेज होगा कोरोना का हमला

    पैरेंट्स ने कहा है कि बोर्ड जुलाई, 2020 के महीने परीक्षा आयोजित कराना चाहता है जिसमें AIIMS डेटा के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण अपने चरम पर होगा। याचिका में कहा गया है कि इस साल अप्रैल में बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों को भी स्कूल के आकलन के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्देश दिया था।

    06:47 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10th, 12th Exam 2020: बगैर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने की है मांग

    पैरेंट्स का मानना है कि इस मुश्किल समय में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजना उनकी जान को खतरे में डालने के बराबर है। दाखिल की गई याचिका के मुताबिक, पैरेंट्स चाहते हैं कि 12वीं की शेष बची हुईं परीक्षाएं रद्द हों और छात्रों के परिणाम, आंतरिक मूल्यांकन अंकों के साथ औसत आधार पर तैयार होने चाहिए।

    06:32 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है याचिका

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। 12वीं के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

    06:10 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड की नज़र में आए हैं ऐसे मामले

    सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों से कुछ लोग छात्रों के नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांग रहे हैं और अपना अकाउंट नंबर भी दे रहे हैं। बोर्ड ने अभिभावकों को ऐसे जालसाजों से बचने के लिए आगाह किया है।

    22:34 (IST)21 Jun 2020
    "नेशनल टेस्ट अभ्यास" ऐप लॉन्च, मिलेगी हिंदी प्रैक्टिस पेपर्स की सुविधा

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने "नेशनल टेस्ट अभ्यास" ऐप लॉन्च किया है, जो अंग्रेजी के अलावा मुख्य रूप से हिंदी प्रैक्टिस पेपर्स के लिए किया गया है। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर के जरिए इसकी सूचना साझा की। उन्होंने बताया कि, 'छात्र काफी समय से हिंदी में पेपर्स की मांग कर रहे थे। यह कदम छात्रों की मांग को देखते हुए उठाया गया है।'

    22:04 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: दिल्ली समेत इन राज्यों में भी बोर्ड परीक्षा रद्द की मांग

    दिल्ली सरकार के अलावा, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कुछ राज्यों ने मंत्रालय से COVID-19 की महामारी के बीच बोर्ड परीक्षा रद्द करने का अनुरोध किया है।

    21:34 (IST)21 Jun 2020
    JEE मेन, एडवांस्ड और NEET UG की परीक्षाएं भी हो सकती हैं स्थगित

    माना यह भी जा रहा है कि, अगर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला करता है, तो एनईईटी, जेईई (मेन) और जेईई (एडवांस्ड) जैसे राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाएं भी देर से आयोजित की जा सकती हैं।

    21:05 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जेईई मेन और NEET UG का भी जारी हो सकता है नया शेड्यूल

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने या रद्द करने पर फैसले के बाद, इसके साथ ही, मंत्रालय द्वारा जेईई मेन (अप्रैल) 2020 और NEET UG 2020 परीक्षा पर भी निर्णय लिया जाएगा। 

    20:30 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 22 जून को हो सकता है बोर्ड एग्जाम का फैसला

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार 22 जून को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने या रद्द करने पर फैसला लेने की उम्मीद है। 

    20:08 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: केवल जरूरी सब्‍जेक्‍ट्स के लिए ही होंगे एग्‍जाम

    बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

    19:33 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: छात्रों के लिए विशेष बसों का भी था प्लान!

    एमएचए द्वारा परीक्षा केंद्र दिशानिर्देश मुद्दों के अलावा, सभी राज्य के बोर्ड को बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों के परिवहन के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया था। राज्य बोर्डों को विशेष बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था कि जो छात्रों को उनके घरों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे।

    19:02 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board एग्जाम रद्द हुए तो इन एंट्रेस एग्जाम का भी बदल सकता है शेड्यूल

    माना यह भी जा रहा है कि, अगर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला करता है, तो एनईईटी, जेईई (मेन) और जेईई (एडवांस्ड) जैसे राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाएं भी देर से आयोजित की जा सकती हैं।

    18:34 (IST)21 Jun 2020
    COVD-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है दिल्ली और महाराष्ट्र

    दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी बोर्ड की शेष परीक्षाएं रुकी हुई हैं, जिनके आयोजित होने उम्मीद कम नजर आ रही है। दोनों राज्यों मे कोरोनावायरस के मामले तेजी से अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं।

    18:04 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: अन्य विकल्पों के परिणाम पर भी विचार कर रहे बोर्ड अधिकारी

    सीबीएसई के अधिकारी इस बात पर भी गौर कर रहे हैं कि अगर परीक्षा को वैकल्पिक बनाया जाता है, तो अपने पसंद के विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रवेश लेने के समय किस तरह की परेशानी हो सकती है।

    17:36 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: इन अधिकारियों की भी हो चुकी है बैठक

    मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा सचिव अनीता करवाल, सीबीएसई प्रमुख मनोज आहूजा और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी के साथ बैठक की।

    17:01 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से भी की बात

    मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल पहले ही गृह मंत्री से मिल चुके हैं और जुलाई में होने वाले सीबीएसई बोर्ड के परीक्षाओं के मुद्दे पर इस सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री से बात भी की है।

    16:32 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board को SC से मिला है 23 जून तक का समय

    सीबीएसई बोर्ड को जुलाई में 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित कराने के विषय में जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार तक का समय दिया है। बोर्ड 23 जून को परीक्षा रद्द करने के लिए अभिभावकों द्वारा दायर याचिका पर अपना जवाब पेश करेगा।

    15:55 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: एग्जाम आयोजित कराने या रद्द करने का फैसला जल्द

    सीबीएसई बोर्ड 23 जून तक परीक्षाओं के लंबित होने का जवाब देने और साझा करने के लिए कोई जरूरी फैसला ले सकता है। SC की सुनवाई के बाद, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का आग्रह किया गया था।

    15:15 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: इन सभी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में सचिव उच्च शिक्षा, सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के अध्यक्ष, AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद), CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) और एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) शामिल हुए।

    14:10 (IST)21 Jun 2020
    TV पर इन चैनलों पर चल रही है पढाई

    HRD मंत्री ने कहा था कि 32 SWAYAM प्रभा चैनलों को DTH पर 24X7 प्रसारित किया जा रहा है और यह DD, DISH TV, TATA Sky और Reliance Jio चैनल पर भी उपलब्ध हैं।

    13:35 (IST)21 Jun 2020
    CBSE Board Class 10th, 12th Exam 2020: स्‍कूल खुलने पर ये नियम रहेंगे लागू

    - सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और एक साथ कम से कम उपस्थिति के लिए, स्कूल दो शिफ्ट में होगा।- शिक्षकों को मास्क के साथ दस्ताने पहनना भी जरूरी होगा।- स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे।- क्लास में केवल तीन सीट वाले डेस्क पर दो छात्र ही बैठेंगे।

    13:06 (IST)21 Jun 2020
    स्‍कूल खुलने पर लागू रहेंगी गाइडलाइंस

    स्कूल खुलने के बाद, शिक्षकों और छात्रों की सेहत का पूरा ख्याल रखना पहली जिम्मेदारी होगी। यूजीसी एक टास्क फोर्स तैयार करेगी और एनसीआरटी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखा जाएगा।

    12:27 (IST)21 Jun 2020
    10वीं के स्‍टूडेंट्स इस बात का रखें ध्‍यान

    उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों को छोड़कर 10वीं की परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएंगी। पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं केवल हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंगवेज एंड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।