केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़े फर्जीवाड़े की आशंका के मद्देनजर एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के माध्यम से बोर्ड सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों और अभिभावकों को फर्जीवाड़ा करने वालों से बचने के लिए सावधान किया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग छात्रों के नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांग रहे हैं और अपना अकाउंट नंबर भी दे रहे हैं। बोर्ड ऐसे जालसाजों से बचने के लिए आगाह किया है। साथ ही, बोर्ड ने ऐसी घटना के जानकारी तुरंत लोकल पुलिस स्टेशन में देने की सलाह भी दी है। पुलिस विभाग मामले की उचित कानूनी जांच करेगी।

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

CBSE ने इससे पहले, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर ‘फर्जी खबर’ फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही थी। बोर्ड की परीक्षाएं 01 जुलाई से होमसाइंस के एग्‍जाम के साथ शुरू होंगी। परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है।  इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है। स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद जुलाई में खोले जाएंगे।

बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स के एग्जाम के लिए लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। पहले यह तय हुआ था कि सभी स्टूडेंट्स अपने स्कूल में ही एग्जाम देंगे, लेकिन लॉकडाउन के चलते कुछ स्टूडेंट्स अपने घर या फिर दूसरी जगहों पर चले गए हैं। अब सीबीएसई बोर्ड ऐसे स्टूडेंट्स के एग्जाम उसी जिले में लेगा जहां वह फिलहाल रह रहे हैं। इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। एग्जाम 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास के होने हैं। कुल मिलाकर बोर्ड ने 29 सब्जेक्ट के एग्जाम लेने का फैसला किया है। CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े।

Live Blog

Highlights

    14:03 (IST)31 May 2020
    अब 19 जुलाई से शुरू होगी LSAT-India exam 2020 की प्रक्रिया

    ऑनलाइन LSAT- भारत का संचालन अब 19 जुलाई से किया जाएगा। LSAT-India को पहले 14 जुलाई, 2020 से आयोजित किया जाना था।

    13:53 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कैसे डाउनलोड करें डेटशीट

    डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए दिख रही लिस्‍ट पर राइट क्लिक करें तथा Save as Image पर क्लिक करें। मोबाइल ऐप्‍प पर डेटशीट को टच करके होल्‍ड करें और Save Image का ऑप्‍शन चुनें।

    13:29 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: एक दिन की छुट्टी के बाद केमेस्‍ट्री का पेपर

    अगला पेपर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली के लिए केमेस्‍ट्री का होगा। इसका सब्‍जेक्‍ट कोड 043 है तथा परीक्षा की टाइमिंग वही रहेगी। यह एग्‍जाम सोमवार 06 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

    13:00 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: टीचर्स घर से कर सकते हैं कॉपियां चेक

    मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्र संचालित स्कूल बोर्ड परीक्षा की कॉपियां टीचर्स को घर पर देने की योजना बना रहा है और इसलिए, राज्य प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है। टीचर्स वर्क फ्रॉम होम करते हुए कॉपियां चेक करें तो रिजल्‍ट जल्‍द जारी हो सकते हैं।

    12:40 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

    CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

    12:18 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: साइबर सुरक्षा के इन विषयों की होगी पढ़ाई

    जारी किया गया मॉड्यूल साइबर सुरक्षा के कई विषयों को कवर करेगा, जैसे कि सामाजिक बहिष्कार, धमकी, मानहानि, भावनात्मक उत्पीड़न, ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार, साइबर कट्टरता, ऑनलाइन हमले और धोखाधड़ी तथा ऑनलाइन स्‍टॉकिंग आदि। यह डिजिटल हैंडबुक छात्रों को डिजिटल एक्सेस, साक्षरता, संचार, शिष्टाचार, स्वास्थ्य और भलाई, अधिकारों, स्वतंत्रता और जिम्मेदारी, सुरक्षा और कानून का भी परिचय कराएगा।

    11:39 (IST)31 May 2020
    साइबर हमलों की तैयारी के लिए यहां से डाउनलोड करें ‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’

    ‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध है। सभी छात्रों को सुझाव है कि वे वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट करें तथा हैंडबुक डाउनलोड कर उसकी मदद से खुद को साइबर हमलों के खिलाफ तैयार कर लें।

    11:15 (IST)31 May 2020
    भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

    10:49 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट

    रमेश पोखरियाल निशंक ट्विटर अकाउंट के जरिए ये संदेश जारी किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, “Covid_19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे, ऐसी स्थिति में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए CBSE ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं।”

    10:15 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: ताकि स्टूडेंट्स को न हो कोई दिक्कत

    दूसरी समस्या उन छात्रों की थी जो हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके अपने गृह राज्य में चले गए हैं। सभी की समस्या को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला किया है कि जो छात्र जिस जनपद में हैं वे वहीं परीक्षा दे सकते हैं।

    09:52 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: परीक्षार्थी स्कूल को देंगे अपना लोकेशन

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बच्चों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि जो जिस जिले में हैं, उसे अपने स्कूल में इसकी सूचना देनी पड़ेगी, ताकि संबंधित जिले में परीक्षा देने की अनुमति दी जा सके। सीबीएसई इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन भी जारी करेगा।

    09:25 (IST)31 May 2020
    जहां हैं वहीं दे सकेंगे परीक्षा, रिजल्‍ट भी जुलाई तक

    छात्रों की परेशानी को देखते हुए संबंधित जिले के परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित होने का निर्णय लिया गया है। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जुलाई के अंत तक रिजल्ट की घोषणा संभावित है।

    09:07 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सीबीएसई में 100 से अधिक स्किल विषयों का है विकल्प

    सीबीएसई द्वारा 10वीं में 100 से अधिक स्किल विषय चलाए जा रहे हैं। अब तक मुख्य विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होती थी। 10वीं में छठे विषय के तौर पर स्किल विषय की सुविधा 2019 में शुरू हुई थी। 2019 में नौवीं के छात्रों को भी यह सुविधा दी गई।

    08:44 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 20 जून के तक आ सकता है रिजल्ट

    सीबीएसई ने मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। 15 जून तक 10वीं के सभी विषयों का मूल्यांकन पूरा हो सकता है। दिल्ली क्षेत्र को छोड़ देश भर में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 जून तक आ सकता है। दिल्ली में अभी परीक्षाएं होना बाकी हैं जिसके कारण इस क्षेत्र में अभी रिजल्ट नहीं आएगा।

    08:23 (IST)31 May 2020
    साइबर हमलों की तैयारी के लिए यहां से डाउनलोड करें ‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’

    ‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध है। सभी छात्रों को सुझाव है कि वे वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट करें तथा हैंडबुक डाउनलोड कर उसकी मदद से खुद को साइबर हमलों के खिलाफ तैयार कर लें।

    08:07 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: फिर से एग्जाम सेंटर को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा

    मंत्री एग्जाम सेंटर को लेकर कोई जरूरी घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले, राष्ट्रीय टेलीविजन पर बात करते हुए, मंत्री ने कहा था कि छात्रों और उनके माता-पिता को बचाने के लिए छात्रों को उन स्कूलों में ही एग्जाम देने की अनुमति दी जाएगी, जहां वे पंजीकृत हैं। हालांकि, एक अन्य परिपत्र में गृह मंत्रालय ने कहा था कि किसी भी परीक्षा केंद्रों को रेड जोन में स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    07:54 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जुलाई में ही जारी हो सकते हैं परिणाम

    मानव संसाधन विकास मंत्री ने पहले कहा था कि बोर्ड परिणाम जल्द ही जारी करने की कोशिश कर रहा है और जुलाई के अंत तक परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।

    07:44 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: अपने गृह राज्य में परीक्षा के लिए क्या करना होगा

    10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को अपने स्कूल को यह सूचना देनी होगी कि आप किस जनपद में हैं। स्कूल को बताना होगा कि जहां हैं उसी जनपद में परीक्षा देना चाहते हैं, इसके बाद छात्रों को स्कूल से अपने जनपद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। यह प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी और तभी छात्रों पता चल जाएगा कि छात्र किस स्कूल में परीक्षा दे सकते हैं।

    06:30 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 1 से 15 जुलाई तक सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम

    सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. इस परीक्षा को कोरोना के कारण बीच में ही टाल दिया गया था. 12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी।

    06:19 (IST)31 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10वीं के छात्र अब केवल इन सब्‍जेक्‍ट्स की करें पढ़ाई

    सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्रों की केवल इन 6 सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं होनी हैं। हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी, इंग्लिश, इंग्लिश लैंग्‍वेज एंड लिट्रेचर, साइंस तथा सोशल साइंस। अन्‍य किसी सब्‍जेक्‍ट के पेपर अब नहीं कराए जाएंगे। रिजल्‍ट भी इन्‍हीं के आधार पर तैयार किया जाएगा।

    22:33 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कैसे डाउनलोड करें डेटशीट

    डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए दिख रही लिस्‍ट पर राइट क्लिक करें तथा Save as Image पर क्लिक करें। मोबाइल ऐप्‍प पर डेटशीट को टच करके होल्‍ड करें और Save Image का ऑप्‍शन चुनें।

    22:16 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

    21:37 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जहां हैं वहीं दे सकेंगे एग्जाम

    मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार, (27 मई 2020) को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का इंतजार कर रहे 31 लाख छात्रों के लिए जरूरी सूचना का ऐलान किया है। COVID-19 महामारी के कारण और लॉकडाउन के दौरान जो छात्र जिस जिले में हैं वे अपने गृह जिले में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे सकेंगे।

    21:10 (IST)30 May 2020
    RBSE class 10, 12 exams: स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को ध्यान रखकर बनाई जाए उचित व्यवस्था: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान COVID-19 महामारी से निपटने के लिए जारी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के उचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

    20:45 (IST)30 May 2020
    RBSE class 10, 12 exams: राजस्थान में होंगी स्थगित हुईं बोर्ड परीक्षा, सीएम ने दिए व्यवस्था करने के निर्देश

    राजस्थान सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण स्थगित की गई कक्षा 10 और 12 के विभिन्न विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य शिक्षा विभाग को परीक्षा आयोजित करने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

    20:12 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10वीं, 12वीं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने के मामले पर कोर्ट का फैसला

    राजस्थान की हाई कोर्ट सीबीएसई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने के मामले पर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पीआईएल निरस्त करते हुए केंद्र और राज्य की गाइडलाइन पर भरोसा जताया है।

    20:12 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10वीं, 12वीं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने के मामले पर कोर्ट का फैसला

    राजस्थान की हाई कोर्ट सीबीएसई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने के मामले पर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पीआईएल निरस्त करते हुए केंद्र और राज्य की गाइडलाइन पर भरोसा जताया है।

    19:44 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 31 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, जुलाई में खुल सकते हैं स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान

    शनिवार को देश में लॉगकाउन की समय अवधि बढ़ाकर 31 जून तक कर दी गई है। स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद जुलाई में खोले जाएंगे।

    18:59 (IST)30 May 2020
    CISCE Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: CBSE की तरह, छात्रों की अपने राज्य / शहर / जिले में परीक्षा

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) उम्मीदवारों को आईसीएसई और आईएससी 2020 के अपने शेष परीक्षा पत्रों के लिए राज्य / शहर / जिले में एक CISCE संबद्ध स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र से उपस्थित होने की अनुमति दे सकता है।

    18:58 (IST)30 May 2020
    CISCE Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: CBSE की तरह, छात्रों की अपने राज्य / शहर / जिले में परीक्षा

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) उम्मीदवारों को आईसीएसई और आईएससी 2020 के अपने शेष परीक्षा पत्रों के लिए राज्य / शहर / जिले में एक CISCE संबद्ध स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र से उपस्थित होने की अनुमति दे सकता है।

    18:32 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सीबीएसई के बाद CISCE भी ले सकती है छात्रों के लिए ये फैसला

    सीबीएसई बोर्ड के बाद, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) भी छात्रों की परीक्षाएं उनके होम टाउन में आयोजित कराने का फैसला ले सकता है।

    17:59 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: लगातार छात्रों के लिए जारी होते रहे हैं अपडेट्स

    सीबीएसई बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए लगातार अपडेट्स जारी कर रहा है। छात्र सीबीएसई की ताजा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो कर रहें और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें।

    17:06 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 'फर्जी खबर' फैलाने को लेकर भी जारी किया गया था नोटिस

    CBSE ने इससे पहले, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही थी।

    16:42 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सीबीएसई बोर्ड ने बताया छात्रों और अभिभावकों को कैसे फंसाया जा रहा है

    सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, कुछ लोग खुद को सीबीएसई का अधिकारी बताकर छात्रों और उनके अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। वे छात्रों और अभिभावकों को अंक बढ़ाने का झूठा दावा कर रहे हैं और इसके लिए डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अच्छी खासी रकम मांग रहे हैं।

    16:14 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: अगर ठगे गए तो आपकी गलती, बोर्ड नहीं लेगा जिम्मेदारी

    सीबीएसई बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर छात्रों या अभिभावकों से नंबर बढ़ाने के पैसे मांगे जाते हैं और उन्हें पैसे दिए जाते हैं तो ऐसे में छात्र या अभिभावक की भी गलती मानी जाएगी। बोर्ड किसी भी तरह से इसका जिम्मेदार नहीं होगा।

    15:36 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: पैसे लेकर नंबर बढ़ाने को लेकर सीबीएसई का नोटिस, यहां देखें

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  ने 10वीं और 12वीं के छात्रों से पैसे लेकर नंबर बढ़ाने को लेकर जारी किया ये नोटिस, ध्यान से पढ़ें।

    15:05 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10वीं, 12वीं के नंबर बढ़ाने के लिए मांगे जा रहे हैं पैसे

    सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों से कुछ लोग छात्रों के नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांग रहे हैं और अपना अकाउंट नंबर भी दे रहे हैं। बोर्ड ऐसे जालसाजों से बचने के लिए आगाह किया है।

    14:39 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020:सीबीएसई बोर्ड का महत्वपूर्ण संदेश, छात्रों और अभिभावकों को किया सावधान

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़े फर्जीवाड़े की आशंका के मद्देनजर एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के माध्यम से बोर्ड सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों और अभिभावकों को फर्जीवाड़ा करने वालों से बचने के लिए सावधान किया है।

    13:26 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 12वीं के इन विषयों की होनी हैं परीक्षाएं

    (भारत में)1. बिजनेस स्टडीज़, 2. भूगोल, 3. हिंदी कोर, 4. हिंदी इलेक्टिव, 5. होम साइंस, 6. सोशलॉजी, 7. कंप्यूटर साइंस (Old), 8. कंप्यूटर साइंस (New), 9. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (old), 10. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (new), 11. इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी, 12. बायो- टेक्नॉलोजी

    13:00 (IST)30 May 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें विषयों की पूरी सूची

    बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।