सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। अब स्टूडेंट्स को उसी के मुताबिक अपनी तैयारी करनी है। इस महमारी के चलते बोर्ड ने एग्जाम्स को लेकर कुछ नियम भी बनाए हैं। एग्जाम के दौरान इन नियमों का पालन करना जरूरी है। किसी भी स्थिति में ऐसा कोई काम नहीं करना है जो कि बोर्ड द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करता हो। एक बोर्ड अधिकारी के मुताबिक “बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र अपने खुद के स्कूलों में जाएंगे न कि बाहरी परीक्षा केंद्रों पर, इससे छात्रों को कम से कम दूरी में जाना पड़ेगा और यात्रा से संबंधित दूसरी परेशानियों से बचा जा सकेगा।’

CBSE Board Exam Date Sheet 2020 Released: Check Here 

कनटेंनमेंट जोन में आने वाले किसी परीक्षा केंद्र को परीक्षा कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर प्रदान किया जाना चाहिए,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के लिए सुझाव जारी किए हैें, मुख्य सचिवों को संबोधित एक पत्र में स्पष्ट किया कि परीक्षाएं कुछ शर्तों के अधीन होंगी। मोबाइल पर रिजल्‍ट पाने के लिए यहां रजिस्‍टर्ड कराएं: 

Live Blog

10:25 (IST)24 May 2020
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।

10:07 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: बोर्ड ने स्‍कूलों को दी है सिलेबस न बदलने की सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

09:45 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।

09:28 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: हर सब्‍जेक्‍ट के लिए नहीं होगा रीएग्‍जाम

बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

09:01 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: होम साइंस के पेपर से शुरू होंगी परीक्षाएं

बोर्ड की परीक्षाएं 01 जुलाई से होमसाइंस के एग्‍जाम के साथ शुरू होंगी। आज परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। सब्‍जेक्‍ट कोड 064 यानी होम साइंस सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा 01 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

08:41 (IST)24 May 2020
एक दिन की छुट्टी के बाद केमेस्‍ट्री का पेपर

अगला पेपर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली के लिए केमेस्‍ट्री का होगा। इसका सब्‍जेक्‍ट कोड 043 है तथा परीक्षा की टाइमिंग वही रहेगी। यह एग्‍जाम सोमवार 06 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

08:20 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: जानिए CBSE के नए चेयरमैन के बारे में

ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी मनोज आहूजा पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के विशेष निदेशक के रूप में तैनात थे। उन्होंने CBSE का पदभार संभाला है और उन्‍हें इस समय वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को पूरा करने की एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था।

08:01 (IST)24 May 2020
CBSE ने दिया है ऐप्‍प डाउनलोड करने का निर्देश

आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

07:40 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: पूरी हो चुकी हैं परीक्षा की तैयारियां

बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और वे भी बगैर ज्‍यादा समय खर्च किए। 01 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

07:19 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: देश के बाहर नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, "25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।"

07:00 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है।

06:42 (IST)24 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: 01 अप्रैल को ही जारी हो गया था सर्कुलर

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में 01 अप्रैल को ही सर्कुलर जारी कर दिया था जिसमें यह जानकारी दी गई थी की 10वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। बोर्ड निदेशक अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सामने यह बात दोबारा दोहराई।

06:29 (IST)24 May 2020
CBSE बोर्ड छात्रों को दे रहा है ई-लर्निंग की सुविधा

लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

06:07 (IST)24 May 2020
9वीं और 11वीं के छात्र ऐसे होंगे पास

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी। 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के आधार पर पास करने के लिए कहा गया है।

22:26 (IST)23 May 2020
:इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍ट

इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍टकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

21:56 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

21:40 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 02 जुलाई को होगा हिंदी का एग्जाम

02 जुलाई को 12th हिंदी इलेक्टिव का एग्जाम होगा। जिसका कोड 002 है। इसके अलावा हिंदी कोर भी उसी दिन होगा। इसका कोड 302 है। यह एग्जाम भी सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक होगा।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

21:21 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए कहां चेक करें बोर्ड के महत्वपूर्ण 29 विषयों की सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

20:53 (IST)23 May 2020
IT अधिनियम के तहत बोर्ड करने जा रहा है कार्रवाई

CBSE बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन, पास, मापदंड के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत उचित कर्रवाई की जाएगी।

20:48 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 01 अप्रैल को ही जारी हो गया था सर्कुलर

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में 01 अप्रैल को ही सर्कुलर जारी कर दिया था जिसमें यह जानकारी दी गई थी की 10वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। बोर्ड निदेशक अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सामने यह बात दोबारा दोहराई।

20:48 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 01 अप्रैल को ही जारी हो गया था सर्कुलर

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में 01 अप्रैल को ही सर्कुलर जारी कर दिया था जिसमें यह जानकारी दी गई थी की 10वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। बोर्ड निदेशक अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सामने यह बात दोबारा दोहराई।

20:10 (IST)23 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

19:41 (IST)23 May 2020
ई-लर्निंग का फायदा उठा सकते हैं छात्र

लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।