सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम चल रहे थे कि बीच में ही कोरोना वायरस आ गया। इसकी वजह से देशभर में लॉकडाउन करना पड़ा। लॉकडाउन की वजह से एग्जाम बीच में ही अटक गए जिसकी वजह से रिजल्ट भी जारी नहीं किया जा सकता है। पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स को छोड़कर सभी को बिना एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने भी कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स की लिस्ट तैयार की है जिनके एग्जाम देने हैं। अब स्टूडेंट्स को 10वीं 12वीं में भी सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम नहीं देने हैं।

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है।

Live Blog

22:26 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 12वीं के इन सब्‍जेक्‍ट्स के होंगे एग्‍जाम

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, 2. अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

22:12 (IST)22 Apr 2020
ऑनलाइन क्लासेज़ से बोर्ड बच्‍चों को रखेगा फिट

सीबीएसई और फिट इंडिया, सरकार का प्रमुख फिटनेस आंदोलन, COVID-19 महामारी के कारण देश भर में लॉकडाउन के दूसरे चरण में फिट रहने के लिए बुधवार से स्कूली छात्रों के लिए लाइव फिटनेस सेशन शुरू की है।

21:43 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: जानिए कब हो सकती है एग्‍जाम डेट्स की घोषणा

यह संभावना थी कि बोर्ड 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा, लेकिन अब लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसलिए अब तारीखों की घोषणा लॉक डाउन के बाद ही होने की उम्मीद है।

21:21 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

20:59 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: देश के बाहर नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।

20:24 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: CBSE बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज़

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर या इस डायरेक्ट लिंक https://cbse.nic.in/newsite/attach/PRESS RELEASE 01.04.20.pdf पर विजिट कर सकते हैं।

19:59 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने पिछले सप्‍ताह जारी की है ये अधिसूचना

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

19:22 (IST)22 Apr 2020
कहां ऑन-एयर होंगी लाइव फिटनेस क्‍लासेज़

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार, 15 अप्रैल से सुबह 9:30 बजे, छात्र फिट इंडिया मूवमेंट और सीबीएसई के फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव सत्र का देख सकते हैं।

19:01 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: CBSE बोर्ड करने जा रहा है एग्‍जाम डेट्स की घोषणा

CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कुछ परीक्षाएं अभी बाकी हैं जिनके बाद ही बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर सकता है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते बोर्ड न ही परीक्षा आयोजित कर पा रहा है और न ही उससे पहले रिजल्‍ट जारी किया जा सकता है। परीक्षा की तिथि के संबंध में जानकारी जल्‍द जारी की जानी है। ताजा अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें।

18:37 (IST)22 Apr 2020
बोर्ड दे रहा है अभिभावकों के सवालों के जवाब

पिछले सप्‍ताह बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें अभिभावकों द्वारा बोर्ड से पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए। बोर्ड ने अधिकांश सवालों के जवाब दिए हैं तथा इसके संबंध में pdf भी जारी की है जिससे छात्रों को या अभिभावकों को अपनी समस्‍या का समाधान आसानी से मिल सके।

17:58 (IST)22 Apr 2020
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों की नहीं होंगी ये परीक्षाएं

यह कक्षा 12 के लिए केवल महत्वपूर्ण प्रश्नपत्रों का आयोजन करेगा, जबकि इस वर्ष कक्षा 10 के लिए कोई भी प्रश्नपत्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों की पुनर्निर्धारित परीक्षाओं को छोड़कर आयोजित नहीं किया जाएगा, जहां फरवरी में होने वाली धार्मिक हिंसा को देखते हुए परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई थीं।

17:27 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: केवल 29 मुख्य विषयों के लिए होंगी कक्षा10 और 12 की परीक्षाएं

इस महीने की शुरुआत में, CBSE ने घोषणा की कि केवल 29 मुख्य विषयों के लिए कक्षा 10 और 12 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जो उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रमोशन और एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

17:00 (IST)22 Apr 2020
24 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

देश में लॉकडाउन 03 मई तक के लिए लगाया गया है। राल्‍ते ने कहा कि राज्य भर के 84 केंद्रों में तीन शेष विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल को फिर से शुरू की जाएगी और 24 अप्रैल तक जारी रहेगी।

16:30 (IST)22 Apr 2020
मिज़ोरम बोर्ड में शुरू हो चुका है नया शैक्षणिक सत्र

बता दें कि देश में लॉकडाउन 03 मई तक के लिए लगाया गया है। राल्‍ते ने कहा कि राज्य भर के 84 केंद्रों में तीन शेष विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल को फिर से शुरू की जाएगी और 24 अप्रैल तक जारी रहेगी। राज्य सरकार ने एजुकेशन सेशन के बीच गैप को कम करने और छात्रों की असुविधा को कम करने के लिए टेलीविजन पर वर्चुअल क्‍लासेज़ भी शुरू की हैं।

16:02 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड दे रहा है अभिभावकों के सवालों के जवाब

पिछले सप्‍ताह बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें अभिभावकों द्वारा बोर्ड से पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए। बोर्ड ने अधिकांश सवालों के जवाब दिए हैं तथा इसके संबंध में pdf भी जारी की है जिससे छात्रों को या अभिभावकों को अपनी समस्‍या का समाधान आसानी से मिल सके।

15:47 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने अपने सर्कुलर में दी है ये जानकारी

बोर्ड ने जारी सर्कुलर में कहा, “यह देखा गया है कि मौजूदा गणित का पाठ्यक्रम साइंस स्‍ट्रीम की पढ़ाई के साथ तो ठीक है मगर विश्वविद्यालय शिक्षा में कॉमर्स या सोशल साइंस आधारित विषयों के साथ नहीं।”

15:28 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: लॉकडाउन से पहले ही स्थगित किए गए थे पेपर

बोर्ड ने इससे पहले 24 मार्च को पहले चरण में लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले कक्षा 10 और कक्षा 12 के दोनों छात्रों की लंबित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

14:49 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड परीक्षा 2020 के निर्धारित के बारे में विचार-विमर्श जारी

एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोनोवायरस महामारी और परिणामी लॉकडाउन के मद्देनजर स्थिति की निगरानी करते हुए शिक्षा बोर्ड CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 के निर्धारित के बारे में विचार-विमर्श कर रहा है।

14:14 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 12वीं के इन सब्‍जेक्‍ट्स के होंगे एग्‍जाम

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, 2. अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

13:55 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: गलत हैं बोर्ड एग्‍जाम कैंसिल होने की खबरें

एग्‍जाम पूरी तरह कैंसिल किए जाने की खबरों को बोर्ड अधिकारी ने बेबुनियाद बताया है। उन्‍होनें कहा कि परीक्षा की तिथियों पर लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद फैसला लिया जाएगा तथा बोर्ड ने परीक्षाएं कैंसिल करने को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है। जिन सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं होनी हैं उनकी लिस्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

12:55 (IST)22 Apr 2020
14 अप्रैल के बाद अब 03 मई है लॉकडाउन की नई अवधि

लॉकडाउन के समय सरकार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है। सरकार ने जरूरी सेवाओं में काम करने वाले लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजज दे रखी है। आपको बता दें कि दुनियाभर में लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि कई लाख लोग इस बीमारी के संक्रमण में है। भारत में संक्रमितों की बढ़ती गिनती हो देखते हुए लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया गया है।

12:31 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने जारी किया है वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर

एचआरडी मिनिस्टर ने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। यह कैलेंडर शिक्षकों को विभिन्न तकनीकी उपकरणों और सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करता है, जो मज़ेदार, दिलचस्प तरीकों से शिक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग शिक्षार्थी घर बैठे भी कर सकते हैं।

12:05 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: रिजल्‍ट चेक करने का सबसे आसान तरीका

जिन छात्रों को अपने रिजल्‍ट का इंतजार है और वह यह सोचकर परेशान हैं कि अपना रिजल्‍ट जारी होने पर कैसे चेक करेंगे, वे jansatta.com पर अपना रोलनंबर रजिस्‍टर कर दें। रिजल्‍ट जारी होते ही आपको आपका स्‍कोरकार्ड उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। बता दें कि jansatta.com आधिकारिक तौर पर रिजल्ट होस्‍ट कर रहा है।

11:39 (IST)22 Apr 2020
मिजोरम बोर्ड लॉकडाउन के दौरान ही आयोजित कराने जा रहा है परीक्षाएं

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद हैं तथा अधिकांश बोर्ड की परीक्षां भी अधूरी रह गई हैं। मगर इस बीच मिजोरम बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के दौरान ही आयोजित करने जा रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री लालचंदामा राल्ते ने बुधवार को कहा कि मिजोरम सरकार ने 22 अप्रैल से HSSLC या कक्षा -12 की बची हुई परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण कक्षा -12 की बोर्ड परीक्षाएं अचानक स्थगित कर दी गई थीं।

11:08 (IST)22 Apr 2020
ये है आवेदन करने का तरीका

जो छात्र ICAI CA परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट कर ऐसा कर सकते हैं। ICAI ने एक नया प्लेटफॉर्म बनाया है जो सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSP) पर एक सेल्फ सर्विस मोड पर काम करता है, इसके लिए फॉर्म भी उसी प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

10:38 (IST)22 Apr 2020
ICAI ने स्‍थगित कर दी है CA परीक्षा

ICAI ने CA परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सीए की परीक्षा अब 02 से 18 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी। पूर्व निर्धारित योजना के तहत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 11, 13, 15 और 17 अप्रैल 2020 को आयोजित की जानी थी।

10:15 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: शिक्षा मंत्री के हवाले से मिली जानकारी

एनसीईआरटी का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर, जिसका उल्लेख केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने भी किया था, में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि किसी भी वर्ग के लिए पाठ्यक्रम कम किया गया है।

09:48 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: लगाया जा रहा है सिलेबस छोटा करने का अनुमान

अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई यह सिलेबस ट्रिम करने के लिए चुन सकता है, क्योंकि लॉकडाउन आसान होने के बाद बोर्ड पहले ही नए शैक्षणिक सत्र में आ जाएगा। नए सत्र के अकादमिक कैलेंडर को बनाए रखने और वर्तमान शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों के साथ आने के लिए, बोर्ड पाठ्यक्रम को छोटा कर सकता है; लेकिन बोर्ड को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

09:20 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड की छात्रों और अभिभावकों को सलाह

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और मीडिया को भी इस नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और बोर्ड के आधिकारिक हैंडल पर आधिकारिक घोषणाओं की जांच करें।

08:50 (IST)22 Apr 2020
CBSE बोर्ड दे रहा है ई-लर्निंग की सुविधा

लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

08:33 (IST)22 Apr 2020
IT अधिनियम के तहत बोर्ड करने जा रहा है कार्रवाई

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन, पास, मापदंड के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत उचित कर्रवाई की जाएगी।

08:12 (IST)22 Apr 2020
भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

07:38 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: क्‍या 03 मई के बाद ही होगी एग्‍जाम डेट्स की घोषणा

यह संभावना थी कि बोर्ड 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा, लेकिन अब लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसलिए अब तारीखों की घोषणा लॉक डाउन के बाद ही होने की उम्मीद है।

07:04 (IST)22 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 14 अप्रैल के बाद अब 03 मई है लॉकडाउन की नई अवधि

लॉकडाउन के समय सरकार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है। सरकार ने जरूरी सेवाओं में काम करने वाले लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजज दे रखी है। आपको बता दें कि दुनियाभर में लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि कई लाख लोग इस बीमारी के संक्रमण में है। भारत में संक्रमितों की बढ़ती गिनती हो देखते हुए लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया गया है।

06:44 (IST)22 Apr 2020
परीक्षा से 10 दिन पहले कर दी जाएगी डेट्स की घोषणा

पुन: परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले बोर्ड सभी छात्रों को इसके संबंध में सूचना जारी कर देगा। परीक्षा की तिथि तथा अन्‍य जानकारियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। लॉकडाउन की अवधि अब बढ़कर 03 मई हो गई है, ऐसे में बोर्ड ने परीक्षा की किसी नई डेट की घोषणा नहीं की है।

06:18 (IST)22 Apr 2020
बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी की है महत्‍वपूर्ण सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

22:05 (IST)21 Apr 2020
घर से ही कॉपी चेकिंग करेंगे हरियाणा बोर्ड के टीचर्स

कोरोनोवायरस महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते बोर्ड ऑफ एजुकेशन, हरियाणा ने शिक्षकों को घर से ही आंसर शीट चेक करने के लिए कहा है। बोर्ड ने राज्य भर में 39 मार्किंग-कम-कलेक्शन सेंटर स्थापित किए हैं। इस प्रकार कॉपियों की चेकिंग का काम जल्‍द पूरा हो सकेगा और समय से बोर्ड परीक्षा के छात्रों का रिजल्‍ट जारी किया जा सकेगा।

21:48 (IST)21 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने स्‍कूलों को दी है सिलेबस न बदलने की सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

21:25 (IST)21 Apr 2020
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।

20:52 (IST)21 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: वेबसाइट पर चेक कर लें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।