सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स के तो अभी एग्जाम भी पूरे नहीं हुए थे, बीच में ही लॉक डाउन लग गया। इसमें 10वीं के जो एग्जाम रह गए थे उनमें कुछ ऐसे थे जो जरूरी विषयों के नहीं थे। वहीं 12वीं के कुछ एग्जाम होने बाकी हैं। दरअसल सीबीएसई ने एग्जाम कराने को लेकर एक नीति बनाई है। बोर्ड अब केवल उन्हीं विषयों के एग्जाम कराएगा जो कि जरूरी हैं। इस तरह बोर्ड ने 12वीं के 29 विषय तय किए हैं। जिनके एग्जाम कराए जाएंगे। एक बार लॉक डाउन खत्म होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब से शुरू होंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बची हुई परीक्षाएं नहीं लेगा। पुन: परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले बोर्ड सभी छात्रों को इसके संबंध में सूचना जारी कर देगा। परीक्षा की तिथि तथा अन्‍य जानकारियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

Live Blog

CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 

Highlights

    14:52 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने अभिभावकों को दी है ये सलाह

    सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और मीडिया को भी इस नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और बोर्ड के आधिकारिक हैंडल पर आधिकारिक घोषणाओं की जांच करें।

    14:24 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: जानिए कब हो सकती है बोर्ड एग्जाम तारीखों की घोषणा

    यह संभावना थी कि बोर्ड 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा, लेकिन अब लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसलिए अब तारीखों की घोषणा लॉक डाउन के बाद ही होने की उम्मीद है।

    13:59 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: CBSE का करिकुलम जारी

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    13:51 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: छात्रों और अभिभावकों को सलाह

    छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि, वे सीबीएसई के अपडेट के बारे में किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें और आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करें।

    13:30 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 14 अप्रैल तक नहीं हो सकती कोई भी परीक्षा

    भारत में नॉवेल कोरोना वायरस COVID-19 प्रकोप से बचाव के तौर पर 21 दिन का लॉकडाउन लागू है, जो 14 अप्रैल 2020 तक रहेगा। लॉकडाउन के दौरान सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है। इसलिए 14 अप्रैल तक कोई परीक्षा आयोजिन होना मुमकिन नहीं है।

    13:10 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 10वीं क्लास के लिए इन सब्जेक्ट्स के होंगे एग्जाम

    उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों को छोड़कर 10वीं की परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएंगी. पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंगवेज एंड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।

    12:48 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 12वीं क्लास के लिए ये एग्जाम होंगे आयोजित

    पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, 2. अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

    12:22 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: इस आधार पर 9वीं 11वीं में पास होंगे

    कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी। 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के आधार पर पास करने के लिए कहा गया है।

    12:01 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: इनके नहीं होंगे 10वीं 12वीं के एग्जाम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज घोषणा की है कि दिल्ली के पूर्वोत्तर क्षेत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सभी परीक्षाएं फिर से आयोजित नहीं की जाएंगी। यह छात्र इसलिए परीक्षा नहीं दे पाए थे क्योंकि परीक्षा के समय दिल्‍ली के एक इलाके में हिंसा भड़क गई थी। हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में परीक्षाएं अनुसूची के अनुसार आयोजित की गई थीं।

    11:40 (IST)14 Apr 2020
    बिहार बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है 12वीं के रिजल्‍ट

    इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03 फरवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच किया गया था। परीक्षाएं खत्‍म होने के 40 दिन बाद ही बोर्ड ने परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। छात्रों को अब अपने 10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार है। CBSE बोर्ड भी जल्‍द परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है।

    11:14 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: CBSE ने जारी किया है ये नोटिस

    आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

    10:51 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

    बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।

    10:29 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने जारी की है 29 विषयों की लिस्‍ट

    बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

    10:04 (IST)14 Apr 2020
    नहीं कराया जाएगा 10वीं, 12वीं के हर सब्‍जेक्‍ट का रीएग्‍ज़ाम

    बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

    09:46 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: ICAI ने स्‍थगित कर दी है CA परीक्षा

    ICAI ने CA परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सीए की परीक्षा अब 02 से 18 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी। नई योजना के तहत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 11, 13, 15 और 17, 2020 को आयोजित की जाएगी।

    09:24 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: ये है आवेदन करने का तरीका

    जो छात्र ICAI CA परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट कर ऐसा कर सकते हैं। ICAI ने एक नया प्लेटफॉर्म बनाया है जो सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSP) पर एक सेल्फ सर्विस मोड पर काम करता है, इसके लिए फॉर्म भी उसी प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

    09:04 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: ICAI CA के लिए कर सकते हैं आवेदन

    कक्षा 12 के छात्र जो अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। चूंकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट देश में लॉकडाउन के कारण देर से जारी होंगे, इसलिए ICAI ने बगैर रिजल्‍ट जारी हुए ही छात्रों को रजिस्‍ट्रेशन की इजाज़त दे दी है।

    08:41 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 Latest Notification: ये है उम्मीद

    यह संभावना है कि बोर्ड 21 दिन की लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा। परीक्षाएं संभवत: मई माह में आयोजित की जाएं मगर परीक्षा की तिथियों की घोषणा पहले ही कर दी जाएगी। इसकी जानकारी के लिए छात्र आधिक‍ारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।

    08:19 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों से अनुरोध

    देश भर में सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे परीक्षा तिथियों की ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर नजर बनाए रखें।

    07:56 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने जारी कर दिया है नया करिकुलम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    07:42 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 Latest Notification: CBSE ने स्कूलों को सलाह दी

    CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

    07:26 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 Latest Notification: यहां देखें आधिकारिक प्रेस रिलीज

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर या इस डायरेक्ट लिंक https://cbse.nic.in/newsite/attach/PRESS RELEASE 01.04.20.pdf पर विजिट कर सकते हैं।

    07:16 (IST)14 Apr 2020
    मई में आयोजित की जा सकती है बोर्ड परीक्षाएं

    क्सपर्ट्स की माने तो अगर CBSE बोर्ड के बचे बाकी एग्जाम अप्रैल या मई महीने में ही करा लिए जाते हैं तो CBSE Board Exam Result 2020 मई में जारी होने की पूरी संभावना है।

    07:04 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने पिछले सप्‍ताह जारी की है ये अधिसूचना

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    07:01 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: अफवाहों पर विश्वास न करें

    अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी हितधारकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं।

    06:44 (IST)14 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: जानिए कब हो सकती है बोर्ड एग्जाम तारीखों की घोषणा

    यह संभावना है कि बोर्ड 21 दिन की लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा।

    22:25 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍ट

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है।

    21:58 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: मई में आयोजित की जा सकती है CBSE बोर्ड परीक्षा

    एक्सपर्ट्स की माने तो अगर CBSE बोर्ड के बचे बाकी एग्जाम अप्रैल या मई महीने में ही करा लिए जाते हैं तो CBSE Board Exam Resullt 2020 मई में जारी होने की पूरी संभावना है।

    21:35 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: ICAI CA के लिए कर सकते हैं आवेदन

    कक्षा 12 के छात्र जो अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। चूंकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट देश में लॉकडाउन के कारण देर से जारी होंगे, इसलिए ICAI ने बगैर रिजल्‍ट जारी हुए ही छात्रों को रजिस्‍ट्रेशन की इजाज़त दे दी है।

    21:09 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने जारी कर दिया है नया करिकुलम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    20:31 (IST)13 Apr 2020
    10वीं के छात्र अब केवल इन सब्‍जेक्‍ट्स की करें पढ़ाई

    सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्रों की केवल इन 6 सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं होनी हैं। हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी, इंग्लिश, इंग्लिश लैंग्‍वेज एंड लिट्रेचर, साइंस तथा सोशल साइंस। अन्‍य किसी सब्‍जेक्‍ट के पेपर अब नहीं कराए जाएंगे। रिजल्‍ट भी इन्‍हीं के आधार पर तैयार किया जाएगा।

    20:11 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने जारी कर दिया है नया करिकुलम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    19:40 (IST)13 Apr 2020
    बिहार बोर्ड भी जारी करने जा रहा है 10वीं के रिजल्‍ट

    बिहार बोर्ड भी बहुत जल्‍द 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है। लॉकडाउन खत्‍म होते ही कॉपियों की चेकिंग का काम दोबारा शुरू हो जाएगा तथा एक सप्‍ताह के भीतर ही रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा। पूरी जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार यहां लाइव अपडेट्स देखें

    19:13 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: 10वीं के इन सब्‍जेक्‍ट्स के होंगे पेपर

    उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों को छोड़कर 10वीं की परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएंगी. पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंगवेज एंड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।

    18:50 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: ICAI ने स्‍थगित कर दी है CA परीक्षा

    ICAI ने CA परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सीए की परीक्षा अब 02 से 18 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी। नई योजना के तहत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 11, 13, 15 और 17, 2020 को आयोजित की जाएगी।

    18:26 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: CBSE ने जारी किया है ये नोटिस

    आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

    17:59 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड नहीं करेगा ज्‍यादा देरी

    बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी होने में ज्‍यादा समय नहीं है। CBSE बोर्ड पहले ही कह चुका है कि बचे हुए सभी विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित कराकर रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएंगे। इसका अर्थ है कि बोर्ड ज्‍यादा समय नहीं लगाने वाला है।

    17:34 (IST)13 Apr 2020
    IT अधिनियम के तहत बोर्ड करने जा रहा है कार्रवाई

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन, पास, मापदंड के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत उचित कर्रवाई की जाएगी।

    17:05 (IST)13 Apr 2020
    भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

    16:42 (IST)13 Apr 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: बोर्ड ने अभिभावकों को दी है ये सलाह

    सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और मीडिया को भी इस नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और बोर्ड के आधिकारिक हैंडल पर आधिकारिक घोषणाओं की जांच करें।